ETV Bharat / state

पलामू में कम हो रहा कोरोना का असर, 75592 घरों में पाए गए केवल तीन संक्रमित मरीज - सर्वे अभियान

देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, लेकिन कई जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से कमी हो रही है. पलामू में कोरोना का असर कम हो रहा है. इस जिले का रिकवरी रेट देश और पूरे झारखंड में सबसे बेहतर है.

effect of corona decreasing in palamu
पलामू में कम हो रहा कोरोना का असर
author img

By

Published : May 24, 2021, 5:50 PM IST

पलामू: जिले में कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत और लोगों की जागरुकता रंग दिखा रही है. पलामू में कोरोना का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. जिले में मौत के आंकड़े भी कम होने लगे हैं. पलामू का रिकवरी रेट देश और पूरे राज्य में सबसे बेहतर है.

इसे भी पढे़ं: MMCH में ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू होगा, मैनिफोल्ड का काम लगभग हुआ पूरा

पलामू जिला प्रशासन कोविड-19 मरीज को लेकर पूरे जिले में एक सर्वे अभियान चला रहा है. टीम अब तक 75592 घरों तक पहुंच चुकी है, जिनमें से मात्र 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि 1487 लोगों में सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण मिले हैं. पांडू में सबसे कम लक्षण वाले लोग मिले हैं. जबकि पाटन में कोविड लक्षण वाले सबसे अधिक लोग मिले हैं. इनमें से 947 लोगों का कोविड-19 टेस्ट हो चुका है.


441228 लोगों का डाटा तैयार
पलामू में आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, जल सहिया आदि स्वाथ्य सर्वे के काम में लगे हैं. यह टीम गांव-गांव में सर्वे कर रही है. सर्वे के दौरान कोविड-19 से जुड़े हुए पांडू प्रखंड में सिर्फ पांच लोग ही मिले हैं. जबकि सबसे अधिक पाटन प्रखंड में 272 लोग लक्षण वाले मिले हैं. पांडू में शत प्रतिशत सर्वे का काम पूरा हो चुका है. कोविड-19 का हॉटस्पॉट रहा मेदनीनगर में मात्र 23 लोग ही लक्षण वाले मिले हैं. नगर में 23000 लोगों का डाटा स्वास्थ विभाग ने तैयार किया है.

पलामू: जिले में कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत और लोगों की जागरुकता रंग दिखा रही है. पलामू में कोरोना का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. जिले में मौत के आंकड़े भी कम होने लगे हैं. पलामू का रिकवरी रेट देश और पूरे राज्य में सबसे बेहतर है.

इसे भी पढे़ं: MMCH में ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू होगा, मैनिफोल्ड का काम लगभग हुआ पूरा

पलामू जिला प्रशासन कोविड-19 मरीज को लेकर पूरे जिले में एक सर्वे अभियान चला रहा है. टीम अब तक 75592 घरों तक पहुंच चुकी है, जिनमें से मात्र 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि 1487 लोगों में सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण मिले हैं. पांडू में सबसे कम लक्षण वाले लोग मिले हैं. जबकि पाटन में कोविड लक्षण वाले सबसे अधिक लोग मिले हैं. इनमें से 947 लोगों का कोविड-19 टेस्ट हो चुका है.


441228 लोगों का डाटा तैयार
पलामू में आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, जल सहिया आदि स्वाथ्य सर्वे के काम में लगे हैं. यह टीम गांव-गांव में सर्वे कर रही है. सर्वे के दौरान कोविड-19 से जुड़े हुए पांडू प्रखंड में सिर्फ पांच लोग ही मिले हैं. जबकि सबसे अधिक पाटन प्रखंड में 272 लोग लक्षण वाले मिले हैं. पांडू में शत प्रतिशत सर्वे का काम पूरा हो चुका है. कोविड-19 का हॉटस्पॉट रहा मेदनीनगर में मात्र 23 लोग ही लक्षण वाले मिले हैं. नगर में 23000 लोगों का डाटा स्वास्थ विभाग ने तैयार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.