ETV Bharat / state

पलामू में स्कूल बसों को लेकर सख्त हुआ जिला प्रशासन, डीटीओ करेंगे स्कूल बसों की जांच - झारखंड न्यूज

पलामू में स्कूल बसों के संचालन को लेकर जिला परिवहन विभाग इन दिनों सख्त है. जिला परिवहन पदाधिकारी जिले में संचालित सभी स्कूल बसों के फिटनेस और क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने को लेकर जांच करने में जुटा है. लगातार बसों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर बस संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

palamu news
palamu news
author img

By

Published : May 4, 2022, 6:56 PM IST

पलामू: जिले में निजी स्कूल के बसों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. कोविड-19 के बाद एक बार फिर से स्कूल पुराने दिनों की तरह संचालित हो रही हैं. जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कोविड-19 के बाद स्कूल बसों में बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाया जा रहा है. जिसके बाद पलामू जिला प्रशासन पूरे मामले में सख्ती अपनाते हुए सभी स्कूल संचालकों को चेतावनी जारी किया है. जारी चेतावनी में कहा गया है कि स्कूल बस क्षमता से अधिक बच्चों को बसों में नहीं बैठाया जाए. ऐसा करने वाले स्कूल पर कानूनी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें: रांची में 765 स्कूल बसों में से 284 का परमिट फेल, फिटनेस पर भी सवाल

परिवहन विभाग ने गड़बड़ियों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश: पलामू में बड़े और छोटे करीब 365 निजी स्कूल संचालित हैं. निजी स्कूलों के पास एक हजार से भी अधिक बस है. पलामू जिला परिवहन विभाग ने 11 प्राइवेट स्कूल को पत्र लिखा है. करीब एक सप्ताह पहले पलामू जिला परिवहन पदाधिकारी ने कई स्कूल बसों की जांच की थी. इस दौरान कई गड़बड़ी पाई गई थी. जिसके बाद सभी को चेतावनी जारी करते हुए गड़बड़ियों को दुरुस्त करने को कहा गया था. पूरे मामले में पलामू जिला प्रशासन ने जिला परिवहन पदाधिकारी को स्कूल बसों की लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा है.

देखें पूरी खबर
स्कूल बसों की होगी जांच: करीब चार साल पहले स्कूल बसों की जांच की गई थी. जांच में पाया गया था कि प्राइवेट स्कूल के कई बसों के पास फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं है. कई स्कूल बसों पर मोटरसाइकिल के नंबर लगे हुए थे. इस दौरान कई के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई थी. एक बार फिर से पलामू में परिवहन विभाग पूरे मामले में सख्त नजर आ रहा है. जिले में सभी स्कूल बसों की जांच की योजना की जा रही है.

पलामू: जिले में निजी स्कूल के बसों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. कोविड-19 के बाद एक बार फिर से स्कूल पुराने दिनों की तरह संचालित हो रही हैं. जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कोविड-19 के बाद स्कूल बसों में बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाया जा रहा है. जिसके बाद पलामू जिला प्रशासन पूरे मामले में सख्ती अपनाते हुए सभी स्कूल संचालकों को चेतावनी जारी किया है. जारी चेतावनी में कहा गया है कि स्कूल बस क्षमता से अधिक बच्चों को बसों में नहीं बैठाया जाए. ऐसा करने वाले स्कूल पर कानूनी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें: रांची में 765 स्कूल बसों में से 284 का परमिट फेल, फिटनेस पर भी सवाल

परिवहन विभाग ने गड़बड़ियों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश: पलामू में बड़े और छोटे करीब 365 निजी स्कूल संचालित हैं. निजी स्कूलों के पास एक हजार से भी अधिक बस है. पलामू जिला परिवहन विभाग ने 11 प्राइवेट स्कूल को पत्र लिखा है. करीब एक सप्ताह पहले पलामू जिला परिवहन पदाधिकारी ने कई स्कूल बसों की जांच की थी. इस दौरान कई गड़बड़ी पाई गई थी. जिसके बाद सभी को चेतावनी जारी करते हुए गड़बड़ियों को दुरुस्त करने को कहा गया था. पूरे मामले में पलामू जिला प्रशासन ने जिला परिवहन पदाधिकारी को स्कूल बसों की लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा है.

देखें पूरी खबर
स्कूल बसों की होगी जांच: करीब चार साल पहले स्कूल बसों की जांच की गई थी. जांच में पाया गया था कि प्राइवेट स्कूल के कई बसों के पास फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं है. कई स्कूल बसों पर मोटरसाइकिल के नंबर लगे हुए थे. इस दौरान कई के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई थी. एक बार फिर से पलामू में परिवहन विभाग पूरे मामले में सख्त नजर आ रहा है. जिले में सभी स्कूल बसों की जांच की योजना की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.