पलामू: जिले में निजी स्कूल के बसों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. कोविड-19 के बाद एक बार फिर से स्कूल पुराने दिनों की तरह संचालित हो रही हैं. जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कोविड-19 के बाद स्कूल बसों में बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाया जा रहा है. जिसके बाद पलामू जिला प्रशासन पूरे मामले में सख्ती अपनाते हुए सभी स्कूल संचालकों को चेतावनी जारी किया है. जारी चेतावनी में कहा गया है कि स्कूल बस क्षमता से अधिक बच्चों को बसों में नहीं बैठाया जाए. ऐसा करने वाले स्कूल पर कानूनी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: रांची में 765 स्कूल बसों में से 284 का परमिट फेल, फिटनेस पर भी सवाल
परिवहन विभाग ने गड़बड़ियों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश: पलामू में बड़े और छोटे करीब 365 निजी स्कूल संचालित हैं. निजी स्कूलों के पास एक हजार से भी अधिक बस है. पलामू जिला परिवहन विभाग ने 11 प्राइवेट स्कूल को पत्र लिखा है. करीब एक सप्ताह पहले पलामू जिला परिवहन पदाधिकारी ने कई स्कूल बसों की जांच की थी. इस दौरान कई गड़बड़ी पाई गई थी. जिसके बाद सभी को चेतावनी जारी करते हुए गड़बड़ियों को दुरुस्त करने को कहा गया था. पूरे मामले में पलामू जिला प्रशासन ने जिला परिवहन पदाधिकारी को स्कूल बसों की लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा है.