पलामू: पुलिस ने 16 क्विंटल डोडा (अफीम का फल) के साथ पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये डोडा झारखंड से पंजाब ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में पलामू पुलिस ने डोडा को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि डोडा को मूढ़ी के बोरे में छुपाकर ले जाया जा रहा था. पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डोडा की एक बड़ा खेप पलामू होते हुए दूसरे राज्य भेजी जाने वाली है. इसी सूचना पर पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया.
ये भी पढे़ं-Palamu Police Action: पलामू में डोडा पोस्ता पाउडर लदा ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
ट्रक पर मूढ़ी के बोरे में छुपाकर ले जाया जा रहा था डोडाः सर्च अभियान के दौरान पुलिस को संदिग्ध हालत में एक ट्रक नजर आया. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के अंदर 16 क्विंटल डोडा बरामद हुआ है. डोडा को मूढ़ी के बोरे में छुपापर रखा गया था. मौके से पंजाब के तस्कर प्रशांत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि डोडा पंजाब ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्कर ने पलामू पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया.
गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस की पूछताछ में उगले गहरे राजः सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि 16 क्विंटल डोडा को जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पंजाब का रहने वाला है. पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.
कुछ दिन पूर्व पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा पाउडर जब्त किया थाः कुछ दिनों पहले भी पलामू सदर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा का पाउडर जब्त किया था. वो डोडा पाउडर यूपी के मुजफ्फरनगर ले जाया जा रहा था. मौके से पुलिस ने दो-दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया था. बरामद डोडा की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई थी. बताते चलें कि झारखंड से डोडा 300 से 400 रुपए किलो के हिसाब से तस्कर खरीदते हैं और पंजाब और यूपी के इलाके में 1000 से 1200 रुपए किलो तक की बिक्री करते हैं.