पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के खरवारडीह गांव में संचालित सुचिता मिलिनियम कंपनी के क्रशर प्लांट में हादसा हुआ. माइंस के कांटा घर में करंट लगने से हाइवा चालक की मौत हो गई. आरोप है कि कंपनी की लापरवाही ने हाइवा चालक की जान ले ली. हाइवा चालक की पहचान उदयगढ़ पंचायत के ही तिलइया ग्राम निवासी 30 वर्षीय सुनील यादव के रूप में हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- दुमका में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, पीड़ित परिवार से मिले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख
कंपनी की लापरवाही से बेटे की गई जान
मृतक के पिता जगदेव यादव ने बताया कि कंपनी की लापरवाही से बेटे की जान चली गई. वो अपने जवान बेटे के शव को लेकर छतरपुर थाना पहुंचे. मृतक के पिता ने कहा कि उनके बेटे की मौत कंपनी के द्वारा सुरक्षा इंतजामों को लेकर लापरवाही बरतने की वजह से हुई है.
पहले भी हो चुका है हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां पर पहले भी कुछ चालकों को करट लग चुका है. कई बार इस संबंध में कंपनी के संचालक से शिकायत भी की गई. लेकिन कंपनी ने मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए लापरवाही बरती. जिसके परिणामस्वरूप आज की घटना घटी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तेज रफ्तार से कंपनी की गाड़ियां दौड़ती हैं. जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है. इस संबंध में कई बार लोगों ने आक्रोश भी व्यक्त किया है. लेकिन किसी न एक नहीं सुनी.
इधर, थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि युवक वाहन से नीचे उतरा उसके बाद शौच करने जा रहा था कि रास्ते में बिजली के खंभा में सट गया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौजूद क्रशर के कर्मी युवक को अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों ने माइंस संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.