ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की पलामू में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

मतदाताओं को वोटर लिस्ट से जोड़ने के लिए पलामू में घर-घर अभियान चलाया जाएगा (Door to door campaign for voter list in Palamu) जो 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की और बीएलओ को इससे जुड़े आवश्यक निर्देश भी दिए.

voter list in palamu
voter list in palamu
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 11:07 AM IST

पलामू: वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए घर-घर अभियान चलाया जाएगा (Door to door campaign for voter list in Palamu). 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है. इस अभियान के तहत जिन इलाकों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कम आवेदन मिले हैं. उन इलाकों में प्रशासनिक टीम घर- घर जाएगी और मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन लेगी.

यह भी पढें: बोकारो में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, लोगों से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने की अपील

मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के सचिव रवि कुमार मंगलवार को पहुंचे थे. परिसदन में उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जहां 10 से कम आवेदन मिले हैं, वहां घर-घर अभियान चलाकर फॉर्म को जमा किया जाए और मतदाताओं को जोड़ा जाए. इस दौरान पलामू प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ए दोड्डे समेत सभी विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी मौजूद थे.


9 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम: बैठक में कहा गया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 9 नवंबर 2022 से शुरू है, जो 8 दिसंबर 2022 तक चलेगा. बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नए मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ने का निर्देश दिया है. नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन भी मतदाताओं के नाम जोड़े जा सकते हैं.


बीएलओ को आवश्यक निर्देश: सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ने को कहा गया है. वोटर आईडी को आधार से जोड़ने का लक्ष्य 73% से बढ़ाकर शत प्रतिशत कर दिया गया है. वोटर आईडी से आधार को लिंक करने का काम भी तेजी से करने को कहा गया है. मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने को लेकर उन्होंने कई बिंदुओं पर निर्देश दिया है.

पलामू: वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए घर-घर अभियान चलाया जाएगा (Door to door campaign for voter list in Palamu). 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है. इस अभियान के तहत जिन इलाकों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कम आवेदन मिले हैं. उन इलाकों में प्रशासनिक टीम घर- घर जाएगी और मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन लेगी.

यह भी पढें: बोकारो में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, लोगों से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने की अपील

मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के सचिव रवि कुमार मंगलवार को पहुंचे थे. परिसदन में उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जहां 10 से कम आवेदन मिले हैं, वहां घर-घर अभियान चलाकर फॉर्म को जमा किया जाए और मतदाताओं को जोड़ा जाए. इस दौरान पलामू प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ए दोड्डे समेत सभी विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी मौजूद थे.


9 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम: बैठक में कहा गया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 9 नवंबर 2022 से शुरू है, जो 8 दिसंबर 2022 तक चलेगा. बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नए मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ने का निर्देश दिया है. नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन भी मतदाताओं के नाम जोड़े जा सकते हैं.


बीएलओ को आवश्यक निर्देश: सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ने को कहा गया है. वोटर आईडी को आधार से जोड़ने का लक्ष्य 73% से बढ़ाकर शत प्रतिशत कर दिया गया है. वोटर आईडी से आधार को लिंक करने का काम भी तेजी से करने को कहा गया है. मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने को लेकर उन्होंने कई बिंदुओं पर निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.