ETV Bharat / state

कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा कर रही सिविल सर्विस की तैयारी! नहीं पहुंची पुलिस के नोटिस का जवाब देने - पलामू में हथियारों का जखीरा

पलामू में हथियारों के जखीरा पकड़ाने के मामले में डॉन सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा का पक्ष रखने पुलिस के पास उसकी मां पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने रिया को पक्ष रखने को कहा है. उसकी मां की दलील है कि रिया सिन्हा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है इसलिए वह नहीं आ सकी.

arms cache in Palamu
arms cache in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 9:24 PM IST

पलामू: हथियारों के जखीरा पकड़े जाने के मामले में पलामू पुलिस ने कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा को नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में रिया सिन्हा को हथियार के मामले में अपना पक्ष रखने को कहा गया है. यह नोटिस दो हफ्ते पहले जारी किया गया था. नोटिस के जवाब में रिया सिन्हा की मां ने पलामू पुलिस के समक्ष अपनी बेटी का पक्ष रखने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- सुजीत सिन्हा का हथियारों का जखीरा कांड: टॉप अपराधी के खिलाफ और पार्किंग विवाद में होना था इनका इस्तेमाल!

पलामू पुलिस ने साफ तौर पर रिया सिन्हा की मां से जवाब लेने से इनकार कर दिया है और कहा है कि खुद रिया सिन्हा को नोटिस का जवाब देना है. रिया सिन्हा की मां ने पलामू पुलिस को बताया है कि रिया सिन्हा दिल्ली में है और सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है. इसलिए वह बेटी का पक्ष पुलिस के सामने रख रही है. पूरे मामले में पलामू पुलिस ने दोबारा रिया सिन्हा को अपना पक्ष रखने को कहा है.

दरसअल, अगस्त के दूसरे पखवाड़े में सुजीत सिन्हा गिरोह के हथियारों का खेप पलामू में पकड़ा गया था. हथियारों की इस खेप में आठ सेमी ऑटोमैटिक 7.65 एमएम का पिस्टल है और 20 गोली था. हथियारों के साथ तस्कर मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि मध्यप्रदेश के इंदौर से छत्तीसगढ़ होते हुए हथियारों की यह खेप पलामू पहुंचा था.

पुलिस की जांच में यह पता चला था कि सभी हथियार सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा तक जाने वाली है. पलामू एसपी रीष्मा रामेशन ने बताया कि हथियार बरामदगी मामाले में रिया सिन्हा को नोटिस जारी किया गया है, मामले में रिया सिन्हा की मां ने पक्ष रखने की कोशिश की थी. पुलिस ने रिया को खुद से अपना पक्ष रखने को कहा है.

पलामू: हथियारों के जखीरा पकड़े जाने के मामले में पलामू पुलिस ने कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा को नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में रिया सिन्हा को हथियार के मामले में अपना पक्ष रखने को कहा गया है. यह नोटिस दो हफ्ते पहले जारी किया गया था. नोटिस के जवाब में रिया सिन्हा की मां ने पलामू पुलिस के समक्ष अपनी बेटी का पक्ष रखने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- सुजीत सिन्हा का हथियारों का जखीरा कांड: टॉप अपराधी के खिलाफ और पार्किंग विवाद में होना था इनका इस्तेमाल!

पलामू पुलिस ने साफ तौर पर रिया सिन्हा की मां से जवाब लेने से इनकार कर दिया है और कहा है कि खुद रिया सिन्हा को नोटिस का जवाब देना है. रिया सिन्हा की मां ने पलामू पुलिस को बताया है कि रिया सिन्हा दिल्ली में है और सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है. इसलिए वह बेटी का पक्ष पुलिस के सामने रख रही है. पूरे मामले में पलामू पुलिस ने दोबारा रिया सिन्हा को अपना पक्ष रखने को कहा है.

दरसअल, अगस्त के दूसरे पखवाड़े में सुजीत सिन्हा गिरोह के हथियारों का खेप पलामू में पकड़ा गया था. हथियारों की इस खेप में आठ सेमी ऑटोमैटिक 7.65 एमएम का पिस्टल है और 20 गोली था. हथियारों के साथ तस्कर मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि मध्यप्रदेश के इंदौर से छत्तीसगढ़ होते हुए हथियारों की यह खेप पलामू पहुंचा था.

पुलिस की जांच में यह पता चला था कि सभी हथियार सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा तक जाने वाली है. पलामू एसपी रीष्मा रामेशन ने बताया कि हथियार बरामदगी मामाले में रिया सिन्हा को नोटिस जारी किया गया है, मामले में रिया सिन्हा की मां ने पक्ष रखने की कोशिश की थी. पुलिस ने रिया को खुद से अपना पक्ष रखने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.