पलामू: कुख्यात डॉन अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए मुख्यालय स्तर से आदेश जारी किया गया है. दरअसल संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. इसी कड़ी में अमन साव को प्रत्येक तीन से चार महीने में जेल शिफ्ट किया जाना है. इसलिए अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कुख्यात मूर्ति तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार, चोरी की गई लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद
जेल अधीक्षक को दी थी धमकी: जानकारी के अनुसार अमन साव फिलहाल चाईबासा जेल में है. करीब एक वर्ष पहले अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. उस दौरान पलामू सेंट्रल जेल अधीक्षक को अमन गिरोह की तरफ से धमकी मिली थी. मामले में मेदिनीनगर टाउन थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.
अमन के खिलाफ कई मामले दर्ज: पलामू और लातेहार में अमन साव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अमन साव पर पलामू में रेलवे के थर्ड लाइन बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी पर रंगदारी मांगने और हमला करने का आरोप है. वहीं लातेहार के बालूमाथ के इलाके में लेवी के लिए कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. कई मामलों में अमन साव के खिलाफ एनआईए भी जांच कर रही है.
तैनात किए गए अतिरिक्त जवान: इधर अमन साव के पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने के आदेश के बाद पुलिस ने जेल के बाहर कई बिंदुओं पर सुरक्षा को बढ़ाया है. जेल के बाहर अतिरिक्त जवान और अधिकारी को तैनात किया जा रहा है. वहीं पुलिस एक-एक मुलाकाती का डाटा तैयार करेगी और प्रत्येक दिन जेल में मुलाकातियों के साथ उस डाटा का मिलान करेगी. जेल के बाहर भी मुलाकातियों की जांच की जाएगी और उनका नाम पता लिखा जाएगा.
पलामू एसपी ने क्या कहा: पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मुलाकातियों पर खास नजर है. साथ ही अतिरिक्त अधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है. पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने अमन साव के पलामू जेल शिफ्ट करने की खबर की पुष्टि की है.