पलामू: जिला प्रशासन ने पूर्व मध्य रेलवे को पत्र लिखा है. जिला प्रशासन ने हाजीपुर को पत्र लिख कर सीआईसी सेक्शन में पलामू से गुजरने वाली ट्रेनों को बंद रखने को कहा है. टाना भगत आंदोलन कर रहे हैं और लातेहार के टोरी में रेलवे ट्रैक को बुधवार की रात से ही जाम किया हुआ था. मामले में पलामू जिला प्रशासन ने टाना भगतों के आंदोलन तक परिचालन को बंद करने को कहा है. पलामू डीसी शशि रंजन ने पत्र लिखे जाने की बात को स्वीकार किया है.
इसे भी पढ़ें- रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस
टाना भगतों के आंदोलन के बाद नई दिल्ली से रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर फंस गई थी. बाद में पलामू जिला प्रशासन ने पहल करते हुए यात्रियों को बसों से रांची भेजा था. सिर्फ एक लड़की डाइवर्ट होने बाद राजधानी से रांची गई थी. डालटनगंज में करीब आठ घन्टे तक राजधानी एक्सप्रेस खड़ी थी. बाद में डाइवर्ट होने के बाद गया होते रांची भेजा गया था.