पलामू: पलामू के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र में बालू उठाव को लेकर विवाद हुआ है. इसमें दो लोगों ने एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों की शिकायत दर्ज कर ली है. मामले की जांच चल रही है.
इसे भी पढ़ें: रजौली टू कोडरमा फोरलेन के निर्माण कार्य को लेकर विवाद, तिलैया बाईपास में रैयतों और एनएचआई के बीच गतिरोध जारी
पलामू का इलाका बालू के मामले में विवाद के लिए जाना जाता है. इस मामले में हत्याएं भी हो चुकी है. इसी कड़ी में बालू उठाव को लेकर एक और विवाद हुआ है. उपजे विवाद में एक व्यक्ति द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज किया गया है, वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबंधित व्यक्ति पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
पूरा मामला पलामू के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र का है. पुलिस ने दोनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी के तरफ से पुलिस को लिखे आवेदन में कहा गया है कि बालू के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी कड़ी में सतबरवा हाई स्कूल के पास एक अवैध रूप से लदे हुए बालू के ट्रैक्टर को पकड़ा गया. सूचना मिलते ही स्थानीय बनारसी यादव नाम का व्यक्ति मौके पर पहुंचा और अपनी गाड़ी सामने खड़ी कर दी. फिर सभी ने मिलकर ट्रैक्टर को छुड़ा लिया और वहां से लेकर भाग गए.
दूसरी तरफ बनारसी यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि उन्होनें अपनी गाड़ी को सतबरवा हाई स्कूल के पास खड़ा कर रखा था. मौके पर चारो तरफ भीड़ लगी हुई थी. इसी दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उनका नाम पूछा जैसे ही उन्होंने नाम बताया तो वो उनकी पिटाई करने लगे. जिसमें उनके दोनों हाथ टूट गए हैं.