ETV Bharat / state

कौन हैं असिस्टेंट इंजीनियर अमितकांत बेसरा, आठ महीने से तलाश कर रहा विभाग - करसई थाना

आयोजन एवं मॉनिटरिंग कमेटी प्रमंडल में तैनात असिस्टेंट इंजीनियर आठ माह से गायब है. विभाग लगातर एई से संपर्क करने की कोशिश में जुटा है, लेकिन अब तक संपर्क नहीं हो सका है. Assistant engineer missing in palamu.

Department Is Searching For Assistant Engineer
Assistant Engineer Missing In Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 6:51 PM IST

पलामूः कौन हैं असिस्टेंट इंजीनियर अमित कांत बेसरा जिसकी तलाश पिछले आठ महीने से विभाग कर रहा है. अमित कांत बेसरा से विभाग पिछले आठ महीने से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है. दरअसल, असिस्टेंट इंजीनियर अमित कांत बेसरा आयोजन एवं मॉनिटरिंग कमेटी प्रमंडल में तैनात हैं और मई 2023 से गायब हैं.

ये भी पढ़ें-नापाक मंसूबे: पारिवारिक कलह और आर्थिक तनाव से जूझ रहे लोगों से संपर्क कर रहे नक्सली, दस्ते में शामिल करने की फिराक में दे रहे लालच

विभाग ने की संपर्क करने की कोशिश, पर नहीं हो सका संपर्कः दरअसल, आयोजन एवं मॉनिटरिंग प्रमंडल के अधिकारियों ने अमित कांत बेसरा के गायब रहने के मामले में पहली बार 19 मई 2023 को जवाब मांगा था, फिर 9 जून 2023 को जवाब मांगा गया. दोनों बार इंजीनियर अमित कांत बेसरा ने विभाग को जवाब नहीं दिया. बाद में विभाग ने 11 जुलाई, एक अगस्त और एक सितंबर को रजिस्ट्री डाक के माध्यम से शोकॉज किया था, लेकिन डाक का कोई भी जवाब नहीं मिला. विभाग सभी तरीकों से इंजीनियर से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. विभाग के पास मौजूद अमित कांत बेसरा का मोबाइल नंबर भी ऑफ आ रहा है.

इस संबंध में आयोजन एवं मॉनिटरिंग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता देव कुमार राम ने बताया कि अमित कांत बेसरा से कई तरह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि घर पर भी विभाग के कर्मचारी गए थे, लेकिन अमित कांत बेसरा से बात नहीं हो पाई थी. अब मामले में सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी. यदि इसके बावजूद अमित कांत बेसरा उपस्थित नहीं होते हैं तो विभाग को लिखा जाएगा. अमित कांत बेसरा सिमडेगा के करसई थाना क्षेत्र के किनकेल के रहने वाले हैं. उनकी तैनाती पलामू में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर हुई है.

पलामूः कौन हैं असिस्टेंट इंजीनियर अमित कांत बेसरा जिसकी तलाश पिछले आठ महीने से विभाग कर रहा है. अमित कांत बेसरा से विभाग पिछले आठ महीने से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है. दरअसल, असिस्टेंट इंजीनियर अमित कांत बेसरा आयोजन एवं मॉनिटरिंग कमेटी प्रमंडल में तैनात हैं और मई 2023 से गायब हैं.

ये भी पढ़ें-नापाक मंसूबे: पारिवारिक कलह और आर्थिक तनाव से जूझ रहे लोगों से संपर्क कर रहे नक्सली, दस्ते में शामिल करने की फिराक में दे रहे लालच

विभाग ने की संपर्क करने की कोशिश, पर नहीं हो सका संपर्कः दरअसल, आयोजन एवं मॉनिटरिंग प्रमंडल के अधिकारियों ने अमित कांत बेसरा के गायब रहने के मामले में पहली बार 19 मई 2023 को जवाब मांगा था, फिर 9 जून 2023 को जवाब मांगा गया. दोनों बार इंजीनियर अमित कांत बेसरा ने विभाग को जवाब नहीं दिया. बाद में विभाग ने 11 जुलाई, एक अगस्त और एक सितंबर को रजिस्ट्री डाक के माध्यम से शोकॉज किया था, लेकिन डाक का कोई भी जवाब नहीं मिला. विभाग सभी तरीकों से इंजीनियर से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. विभाग के पास मौजूद अमित कांत बेसरा का मोबाइल नंबर भी ऑफ आ रहा है.

इस संबंध में आयोजन एवं मॉनिटरिंग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता देव कुमार राम ने बताया कि अमित कांत बेसरा से कई तरह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि घर पर भी विभाग के कर्मचारी गए थे, लेकिन अमित कांत बेसरा से बात नहीं हो पाई थी. अब मामले में सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी. यदि इसके बावजूद अमित कांत बेसरा उपस्थित नहीं होते हैं तो विभाग को लिखा जाएगा. अमित कांत बेसरा सिमडेगा के करसई थाना क्षेत्र के किनकेल के रहने वाले हैं. उनकी तैनाती पलामू में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.