पलामू: झारखंड की बेटी दीपज्योति ने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपए जीते. बुधवार को प्रसारित एपिशोड में 50 लाख के लिए पूछे गए प्रश्न पर वह क्विट कर गई. फिलहाल दीप ज्योति पलामू में है. दीपज्योति 18 सितंबर को मुम्बई गई थी, पहली बार फास्टेस्ट फिंगर में वह सेलेक्ट नहीं हो पाई थी. दोबारा 28 सितंबर को वह फास्टेस्ट फिंगर में सेलेक्ट हो गई.
दीप ज्योति 2015 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी, वह पलामू के जीएलए कॉलेज में बीएससी पार्ट 2 की छात्रा है. दीप ज्योति के पिता विजय कुमार एक व्यवसायी थे, व्यवसाय में घाटा होने पर पिता लापता हो गए. दीपज्योति अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहती है.
पिता के जाने के बाद और भाई की मौत के बाद दीपज्योति अपने परिवार का सहारा बनी और चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया. उसने पढ़ाई के साथ-साथ पढ़ाना भी शुरू किया. केबीसी में 25 लाख जीतने के बाद वो काफी खुश नजर आई. शो के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन भी ज्योति के हाजिरजवाबी के कायल हो गए.