ETV Bharat / state

KBC में दीपज्योति ने जीते 25 लाख, मां को दिया सफलता का श्रेय

कौन बनेगा करोड़पति में पलामू की बेटी दीपज्योति ने 25 लाख रुपए जीते. ज्योति ने इस जीत का श्रेय अपनी मां को दिया. हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर दीपज्योति खाफी खुश थी.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 12:03 PM IST

पलामू: झारखंड की बेटी दीपज्योति ने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपए जीते. बुधवार को प्रसारित एपिशोड में 50 लाख के लिए पूछे गए प्रश्न पर वह क्विट कर गई. फिलहाल दीप ज्योति पलामू में है. दीपज्योति 18 सितंबर को मुम्बई गई थी, पहली बार फास्टेस्ट फिंगर में वह सेलेक्ट नहीं हो पाई थी. दोबारा 28 सितंबर को वह फास्टेस्ट फिंगर में सेलेक्ट हो गई.

दीप ज्योति 2015 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी, वह पलामू के जीएलए कॉलेज में बीएससी पार्ट 2 की छात्रा है. दीप ज्योति के पिता विजय कुमार एक व्यवसायी थे, व्यवसाय में घाटा होने पर पिता लापता हो गए. दीपज्योति अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहती है.

पिता के जाने के बाद और भाई की मौत के बाद दीपज्योति अपने परिवार का सहारा बनी और चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया. उसने पढ़ाई के साथ-साथ पढ़ाना भी शुरू किया. केबीसी में 25 लाख जीतने के बाद वो काफी खुश नजर आई. शो के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन भी ज्योति के हाजिरजवाबी के कायल हो गए.

पलामू: झारखंड की बेटी दीपज्योति ने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपए जीते. बुधवार को प्रसारित एपिशोड में 50 लाख के लिए पूछे गए प्रश्न पर वह क्विट कर गई. फिलहाल दीप ज्योति पलामू में है. दीपज्योति 18 सितंबर को मुम्बई गई थी, पहली बार फास्टेस्ट फिंगर में वह सेलेक्ट नहीं हो पाई थी. दोबारा 28 सितंबर को वह फास्टेस्ट फिंगर में सेलेक्ट हो गई.

दीप ज्योति 2015 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी, वह पलामू के जीएलए कॉलेज में बीएससी पार्ट 2 की छात्रा है. दीप ज्योति के पिता विजय कुमार एक व्यवसायी थे, व्यवसाय में घाटा होने पर पिता लापता हो गए. दीपज्योति अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहती है.

पिता के जाने के बाद और भाई की मौत के बाद दीपज्योति अपने परिवार का सहारा बनी और चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया. उसने पढ़ाई के साथ-साथ पढ़ाना भी शुरू किया. केबीसी में 25 लाख जीतने के बाद वो काफी खुश नजर आई. शो के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन भी ज्योति के हाजिरजवाबी के कायल हो गए.

Intro:Body:

Deepjyoti of Jharkhand won 25 lakh rupees in KBC 11


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.