पलामू: दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के एडिशनल डिविजनल रेल मैनेजर (एडीआरएम) राजेश कुमार पांडेय आधिकारिक दौरे पर हैदरनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां एडीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया (ADRM inspects Haidernagar Railway Station). इस दौरान रेल उपभोक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और दो सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. एडीआरएम ने मांगों पर सकारात्मक पहल की बात कही है.
इसे भी पढ़ें: टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, सांसद ने दिखाई हरी झंडी
क्या है रेल उपभोक्ताओं की मांग: रेल उपभोक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एडीआरएम को बताया कि हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बगल में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मां देवी का मंदिर है. प्रत्येक वर्ष विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु आते हैं. जिससे रेलवे को बड़ा राजस्व प्राप्त होता है. प्रतिनिधिमंडल ने सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर करने व जपला मोहम्मदगांज मुख्य पथ स्थित रेलवे क्रॉसिंग 50B पर लगातार जाम की स्थिति को देखते हुए अंडर पास का निर्माण कराने की मांग की.
एडीआरएम ने दिया सकारात्मक जवाब: रेल उपभोक्ताओं की मांग पर एडीआरएम ने कहा कि रेलवे अंडर पास के लिए वह जांच करा लेंगे. अगर तकनीकी रूप से अंडर पास बनने में दिक्कत नहीं होगी तो विभाग को भी अंडर पास बनाने में फायदा है. उन्होंने सासाराम रांची इंटरसिटी एक्स्प्रेस के ठहराव पर भी सकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने बताया कि हैदरनगर रेलवे स्टेशन को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. मौके पर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह दौरा किया गया है.