पलामू: बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के मामले में हाईकोर्ट में अंतिम फैसला 24 जनवरी को सुनाया जाएगा. दरअसल झारखंड हाईकोर्ट ने आयोजन समिति को आपत्ती याचिका दर्ज करने को कहा था. आपत्ति दर्ज होने के बाद हाईकोर्ट में 24 जनवरी को सुनवाई निर्धारित की गई थी.
आयोजन समिति के संयोजक सह मेदिनीनगर निगम के पहली मेयर अरुणा शंकर ने बताया कि बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के अनुमति पर 24 जनवरी को अंतिम फैसला होना है. दरअसल बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम पलामू के चैनपुर के ओड़नार निर्धारित किया गया है, यह कार्यक्रम 10 से 15 फरवरी तक आयोजित होना है.
जिला प्रशासन में विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की अनुमति को रद्द कर दिया था. अनुमति रद्द होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया था और मुख्य सचिव और डीजीपी को वर्चुअल तरीके से हाजिर होने को कहा था. उसे दौरान हुई सुनवाई के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने श्री हनुमंत कथा आयोजन समिति से दोबारा याचिका दायर करने को कहा था.
दोबारा याचिका दायर होने के बाद हाईकोर्ट ने मामले में अंतिम फैसला 24 जनवरी निर्धारित किया है. बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम पलामू के खनवा में निर्धारित किया गया था. शुरुआत में जिला प्रशासन अनुमति दी थी, बाद में पर्यावरण का हवाला देते हुए अनुमति को रद्द कर दी गयी. जिसके बाद आयोजन समिति ने कार्यक्रम स्थल को बदलकर अनुमति मांगी थी. लेकिन फिर विधि व्यवस्था का हवाला देकर कार्यक्रम की अनुमति को रद्द कर दिया गया. कार्यक्रम में दो लाख से भी अधिक की भीड़ के भाग लेने की उम्मीद जताई गई है.
ये भी पढ़ें:
बाबा बागेश्वर कार्यक्रम का अनुमति मामला, हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव और डीजीपी को हाजिर होने को कहा