ETV Bharat / state

दिल्ली से घर आए युवक की जपला रेलवे स्टेशन के पास मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली से दीपावली पर घर आए युवक की जपला रेलवे स्टेशन के समीप लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लाश के पास शराब की बोतल मिली है. ऐसे में पुलिस अत्यधिक शराब के सेवन से मृत्यु की संभावना जता रही है. Dead body of youth recovered near Japla station.

Dead Body Of Youth Recovered In Palamu
Dead Body Of Youth Recovered Near Japla Station
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2023, 5:39 PM IST

पलामूः जपला रेलवे स्टेशन के प्लेफॉर्म नंबर एक के समीप जपला-देवरी मुख्य पथ स्थित रेलवे क्रॉसिंग की ओर जाने वाले रास्ते में मोहम्मदगंज थाना के झरी गांव निवासी 38 वर्षीय रमाकांत प्रसाद का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल जपला के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-फेसबुक पर लिखा हम लोग मरने वाले हैं खोजना मत! फिर बरामद हुआ रेलवे ट्रैक से प्रेमी युगल का शव

दीपावली पर छुट्टी पर दिल्ली से पलामू आया था शख्सःआरपीएफ की सूचना पर हुसैनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि रमाकांत प्रसाद दिल्ली में रह कर मजदूरी करता था. वह दीपावली में अपने घर आया था.

पत्नी के साथ हुआ था झगड़ाःबताया जाता है कि घर में पत्नी के साथ उसका झगड़ा-झंझट हो गया था. जिसके बाद दो दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी. मंगलवार की देर शाम तक रमाकांत प्रसाद को ग्रामीणों ने गांव में देखा था. वह नशे में धुत था. वह जपला कब और कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं मिली है. बुधवार को उसका शव जपला रेलवे स्टेशन के समीप मिला है. उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः जिस जगह शव मिला है वहां से पुलिस ने शराब की एक बोतल और अंकुरित चना बरामद किया है. शव के बगल में उल्टी किया हुआ है. हालांकि मृत युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं. अत्यधिक शराब का सेवन भी मौत का कारण हो सकता है. ग्रामीणों के अनुसार रमाकांत प्रसाद हमेशा डिप्रेशन में रहता था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पलामूः जपला रेलवे स्टेशन के प्लेफॉर्म नंबर एक के समीप जपला-देवरी मुख्य पथ स्थित रेलवे क्रॉसिंग की ओर जाने वाले रास्ते में मोहम्मदगंज थाना के झरी गांव निवासी 38 वर्षीय रमाकांत प्रसाद का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल जपला के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-फेसबुक पर लिखा हम लोग मरने वाले हैं खोजना मत! फिर बरामद हुआ रेलवे ट्रैक से प्रेमी युगल का शव

दीपावली पर छुट्टी पर दिल्ली से पलामू आया था शख्सःआरपीएफ की सूचना पर हुसैनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि रमाकांत प्रसाद दिल्ली में रह कर मजदूरी करता था. वह दीपावली में अपने घर आया था.

पत्नी के साथ हुआ था झगड़ाःबताया जाता है कि घर में पत्नी के साथ उसका झगड़ा-झंझट हो गया था. जिसके बाद दो दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी. मंगलवार की देर शाम तक रमाकांत प्रसाद को ग्रामीणों ने गांव में देखा था. वह नशे में धुत था. वह जपला कब और कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं मिली है. बुधवार को उसका शव जपला रेलवे स्टेशन के समीप मिला है. उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः जिस जगह शव मिला है वहां से पुलिस ने शराब की एक बोतल और अंकुरित चना बरामद किया है. शव के बगल में उल्टी किया हुआ है. हालांकि मृत युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं. अत्यधिक शराब का सेवन भी मौत का कारण हो सकता है. ग्रामीणों के अनुसार रमाकांत प्रसाद हमेशा डिप्रेशन में रहता था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.