पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के हेसला गांव के पास के तालाब में युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव की शिनाख्त हेसला गांव निवासी 35 वर्षीय संजय यादव के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि संजय यादव हाल के दिनों में मानसिक रूप से ठीक नहीं था.
इसे भी पढ़ें- टाटानगर स्टेशन पर ठहरेंगी अब ये दो ट्रेन, जानें DETAIL
दो दिनों से लापता था
परिजनों के अनुसार पिछले 2 दिनों से संजय लापता था और छत्तरपुर में रहने के दौरान देर रात घर नहीं लौटता था. वह शराब के नशे का आदि भी था. आशंका यह जताई जा रही है कि नशे की हालत में संजय यादव तलाब की ओर गया और फिसल कर पानी में गिर कर डूब गया, जिससे मौत हो गई.