ETV Bharat / state

पलामू: कुवैत से 14 दिन बाद दिलीप का शव पहुंचा हैदरनगर, 23 जुलाई को हुई थी मौत - कुवैत से 14 दिन बाद दिलीप का शव पहुंचा हैदरनगर

कुवैत से 14 दिनों के बाद पलामू के युवक का शव शुक्रवार को घर पहुंचा. इराक के कुवैत में काम करने के दौरान टायर फटने से भाई बिगहा निवासी नरेश पासवान के बेटे दिलीप पासवान की मौत 23 जुलाई को हो गई थी. जिसके बाद सांसद बीडी राम और लोजपा के सांसद चिराग पासवान की पहल पर दिलीप पासवान का शव हैदरनगर पुहंचा.

After 14 days youth body reached home from Kuwait in Palamu
After 14 days youth body reached home from Kuwait in Palamu
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 1:54 PM IST

पलामू: जिले के हैदरनगर स्थित भाई बिगहा निवासी नरेश पासवान के 35 वर्षीय बेटे दिलीप पासवान का शव शुक्रवार को कुवैत से हैदरनगर लाया गया. शव मंगाने में स्थानीय सांसद विष्णुदयाल राम और लोजपा के सांसद चिराग पासवान की अहम भूमिका रही.

इराक के कुवैत में काम के दौरान टायर फटने से भाई बिगहा निवासी नरेश पासवान के पुत्र दिलीप पासवान की मौत 23 जुलाई को हो गई थी. खबर मिलने के बाद स्थानीय मुखिया कमलेश सिंह ने सांसद विष्णुदयाल राम से संपर्क कर शव मंगाने का आग्रह किया था. कुवैत की कंपनी जिसमें दिलीप काम करता था, उसी ने घर तक शव पहुंचाने की व्यवस्था की. कुवैत से कोलकाता हवाई जहाज से और कोलकाता से वाहन के जरिए शव को हैदरनगर लाया गया. शव के पहुंचते ही घर मे कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार झारखंड के साथ कर रही सौतेला व्यवहार, विशेष पैकेज पर भी रवैया ठीक नहीं: बादल पत्रलेख

परिवार में इकलौता कमानेवाला था दिलीप

दिलीप पासवान का भाई बिगहा स्थित चिरारी में शुक्रवार को दाह संस्कार किया गया. दिलीप के पिता नरेश पासवान ने बताया कि उनका बेटा 2 साल पहले तीसरी बार कुवैत गया था. वह एक कंपनी के गैराज में काम करता था. दिलीप के घर पर परिजनों को सांत्वना देने सैकड़ों लोग पहुंचे थे. मुखिया कमलेश सिंह ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. जेएमएम के जिला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने सरकार से मदद की अपील की है.

पलामू: जिले के हैदरनगर स्थित भाई बिगहा निवासी नरेश पासवान के 35 वर्षीय बेटे दिलीप पासवान का शव शुक्रवार को कुवैत से हैदरनगर लाया गया. शव मंगाने में स्थानीय सांसद विष्णुदयाल राम और लोजपा के सांसद चिराग पासवान की अहम भूमिका रही.

इराक के कुवैत में काम के दौरान टायर फटने से भाई बिगहा निवासी नरेश पासवान के पुत्र दिलीप पासवान की मौत 23 जुलाई को हो गई थी. खबर मिलने के बाद स्थानीय मुखिया कमलेश सिंह ने सांसद विष्णुदयाल राम से संपर्क कर शव मंगाने का आग्रह किया था. कुवैत की कंपनी जिसमें दिलीप काम करता था, उसी ने घर तक शव पहुंचाने की व्यवस्था की. कुवैत से कोलकाता हवाई जहाज से और कोलकाता से वाहन के जरिए शव को हैदरनगर लाया गया. शव के पहुंचते ही घर मे कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार झारखंड के साथ कर रही सौतेला व्यवहार, विशेष पैकेज पर भी रवैया ठीक नहीं: बादल पत्रलेख

परिवार में इकलौता कमानेवाला था दिलीप

दिलीप पासवान का भाई बिगहा स्थित चिरारी में शुक्रवार को दाह संस्कार किया गया. दिलीप के पिता नरेश पासवान ने बताया कि उनका बेटा 2 साल पहले तीसरी बार कुवैत गया था. वह एक कंपनी के गैराज में काम करता था. दिलीप के घर पर परिजनों को सांत्वना देने सैकड़ों लोग पहुंचे थे. मुखिया कमलेश सिंह ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. जेएमएम के जिला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने सरकार से मदद की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.