ETV Bharat / state

Palamu News: खेत में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - थाना प्रभारी शेखर कुमार

पलामू के छत्तरपुर में एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की मौत का कारण नशीले पदार्थ का सेवन बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

dead body found in palamu
dead body found in palamu
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 11:05 AM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना इलाके में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. गुरुवार सुबह छत्तरपुर के NH 98 फोरलेन से सटे एक खेत से पुलिस ने शव को संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Palamu Crime News: पारा शिक्षक संघ के पांकी प्रखंड अध्यक्ष की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत, ऐसी अवस्था में मिली लाश

बताया जा रहा है कि बीती रात घर में कहासुनी होने के बाद युवक ने गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया होगा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया है.

छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब सात बजे जानकारी मिली कि NH 98 से सटे करमा कला गांव के एक खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि मृतक के मुंह से फेन आ रहा था. वहीं जांच पड़ताल के बाद युवक की पहचान करमा कला टोला बड़हवाखाड़ के रहने वाले राजनाथ यादव के बेटे अजय कुमार (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई.

युवक को थी शराब की लत: युवक की शादी बीते साल नबीनार थाना क्षेत्र में हुई थी. परिवार वालों ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से ठीक नहीं है. वहीं लड़की के परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को शराब पीने की लत थी. इसी के कारण ये घटना घटी है. घटना स्थल पर पहुंचे छत्तरपुर पुलिस के एसआई रमेश चंद्र हजाम ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना इलाके में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. गुरुवार सुबह छत्तरपुर के NH 98 फोरलेन से सटे एक खेत से पुलिस ने शव को संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Palamu Crime News: पारा शिक्षक संघ के पांकी प्रखंड अध्यक्ष की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत, ऐसी अवस्था में मिली लाश

बताया जा रहा है कि बीती रात घर में कहासुनी होने के बाद युवक ने गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया होगा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया है.

छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब सात बजे जानकारी मिली कि NH 98 से सटे करमा कला गांव के एक खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि मृतक के मुंह से फेन आ रहा था. वहीं जांच पड़ताल के बाद युवक की पहचान करमा कला टोला बड़हवाखाड़ के रहने वाले राजनाथ यादव के बेटे अजय कुमार (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई.

युवक को थी शराब की लत: युवक की शादी बीते साल नबीनार थाना क्षेत्र में हुई थी. परिवार वालों ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से ठीक नहीं है. वहीं लड़की के परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को शराब पीने की लत थी. इसी के कारण ये घटना घटी है. घटना स्थल पर पहुंचे छत्तरपुर पुलिस के एसआई रमेश चंद्र हजाम ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.