पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के चिरु गांव के एक युवक की मौत यूपी के औरैया में एक सड़क दुर्घटना हुई थी. जिसका शव सोमवार को उसके घर पहुंच गया है. इसके बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, इसी साल उसकी शादी भी होनी थी.
मजदूर युवक का शव पहुंचा घर
यूपी के औरैया में एक सड़क दुर्घटना हुई थी. इस हादसा में 12 मजदूरों की मौत हो गई थी, जिसमें पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के चिरु गांव का एक मजदूर नीतीश यादव भी शामिल था, जिसका शव सोमवार को उसके घर पहुंचा. शव देखकर उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वैसे तो उसे इंतजार था अपने जिगर के टुकड़े के घर आने का लेकिन उसे क्या पता था कि उसके कलेजे के टुकड़े का सफर अधूरा रह जाएगा.
ये भी पढ़ें-बुंदेसलीगा: बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन को 2-0 से हराया, देखिए Highlights
परिवार में मातम
मृतक नीतीश घर का बड़ा बेटा था, उसके कंधे पर परिवार की जिम्मेदारी थी. इसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए वह बाहर फैक्ट्री में काम करने चला गया, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके. लॉकडाउन की वजह से सारा काम बंद था. सभी लोग अपने-अपने घर वापस जा रहे थे तो नीतीश भी उनके साथ एक ट्रक से जाने के लिए निकले थे. नीतीश की शादी इसी साल तय हुई थी, लेकिन खुशी की घड़ी आने से पहले ही घर में मातम छा गया.