पलामू: जिला में छत्तरपुर थाना क्षेत्र के खाटीन गांव में एक घर में संदेहास्पद स्थिति में किशोरी की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने घर में ही आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:- पलामू पुलिस ने की 110 पेटी देशी शराब जब्त, वाहन चालक गिरफ्तार
क्या कहना है पुलिस इंस्पेक्टर का
छत्तरपुर थाना के इंस्पेक्टर मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह, नसीम खां सहित दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उन्होंने बताया कि किशोरी ने आत्महत्या क्यों की है या उसकी हत्या की गई है इसे लेकर उसके पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.