पलामू: हैदराबाद में सड़क हादसे का शिकार हुए चार मजदूरों का शव गुरुवार को पलामू पहुंचाया गया. चारों मजदूरों के शव का प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान रामगढ़ बीडीओ ने सभी के परिजनों को आर्थिक सहायता की. इससे पहले मंगलवार सुबह हैदराबाद में पलामू के रामगढ़ प्रखंड के उलडंडा के प्रमोद भूइयां, विनोद भूइयां जबकि नदीपार गांव के कमलेश और हरी विश्वकर्मा नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-सिमडेगा पुलिस को मिली सफलता, मानव तस्कर के चंगुल से नाबालिग को कराया मुक्त
चारों मजदूर बेंगलुरु से मजदूरी कर हैदराबाद की तरफ आ रहे थे. इस क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गए. सभी दिवाली और छठ के दौरान घर आना चाहते थे. ट्रेन का टिकट नहीं मिलने के कारण सभी एक गाड़ी को रिजर्व कर पलामू आ रहे थे. गाड़ी पर उत्तर प्रदेश के भी कुछ मजदूर भी सवार थे. इसी दौरान हुए सड़क हादसे में पलामू के चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य जख्मी है. घायलों का इलाज हैदराबाद में चल रहा है.