पलामूः एक युवक का शव संदेहास्पद हालत में मिला. पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में महिंद्रा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को एनएच 98 सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः पलामू: युवक की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है. शव की शिनाख्त छतरपुर थाना क्षेत्र के कुमयाही गांव के निवासी के रूप में हुई है. युवक का नाम विधायक सिंह है और वो 25 साल का था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार युवक ऑटो चलाता था और उसकी शादी पिछले महीने 26 अप्रैल को गढ़वा जिले के वानुटीकर नावाडीह गांव में हुई थी. परिजनों ने बीते रात युवक के घर नहीं आने के बाद खोजबीन की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह में जब ग्रामीणों के हाइवे के पास उसका शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद छतरपुर के थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय और सब इंस्पेक्टर प्रियरंजन कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या मान रही है. मृतक के पैकेट में मोबाइल भी बरामद हुआ है. जिससे कॉल डिटेल निकालने के बाद कुछ पता चल सकता है. युवक की संदिग्ध मौत ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है, बावजूद इसके पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच पड़ताल की जाएगी.