पलामू: जिले में एक नाबालिग का शव नदी से बरामद हुआ है. नाबालिग चार दिनों से लापता था. उसकी हत्या कर शव को नदी फेंक दिया गया था. शव बरामद होने के बाद नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. घटना पलामू के रेहला थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें: Palamu News: पलामू सेंट्रल जेल में पुलिस-प्रशासन की छापेमारी, एहतियात को लेकर हुई कार्रवाई
रेहला थाना क्षेत्र के रक्साहा के रहने वाले शाहिद रजा पांच अप्रैल से लापता था, मामले में परिजनों के आवेदन के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. सोमवार की देर शाम गांव के ही खूंटीसोत नदी से शाहिद रजा का शव बरामद हुआ. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद रेहला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीण पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं दे रहे हैं.
लोगों ने किया बीमोड़-उंटारी रोड जाम: ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक पोस्टमार्टम समेत अन्य प्रक्रिया को नहीं करने दिया जाएगा. ग्रामीणों ने शव के साथ रेहला के बीमोड़-उंटारी रोड सड़क को जाम कर दिया है और हंगामा कर रहे हैं. शाहिद रजा के शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं. चेहरे और सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है. इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज किया गया था, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: Naxalites In Palamu: छकरबंधा के जंगल में छुपा कर रखे गए हैं विदेशी हथियारों की खेप! गिरफ्तार नक्सलियों ने किया खुलासा
गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप: दरअसल, शाहिद रजा 5 मई को रात 10 बजे तक घर नहीं लौटा था. परिजनों द्वारा फोन कॉल करने पर शाहिद ने बताया कि वह 10 मिनट में घर वापस लौट रहा है. लेकिन वह नहीं लौटा. घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की और बाद में रेहला थाना को आवेदन दिया. परिजनों ने गांव के ही बादशाह पर आरोप लगाते हुए पुलिस को कई जानकारी दी है. आरोपी पलामू के चैनपुर का रहने वाला है और दो वर्षों से रक्साहा में रह रहा था.