पलामू: जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बटाने डैम में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने पानी में शव को देखा और इसकी सूचना नौडीहा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची नौडीहा पुलिस ने बटाने डैम के पानी से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़े- सरायकेला के लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत, सड़क पर दो कबूतर मरे मिलने से चर्चा का बाजार गर्म
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान नौडीहा थाना अंतर्गत गुलबझरी निवासी मुनेश्वर भुइयां के पुत्र नगेंद्र भुइंया के रूप में हुई है. वह बीते दिनों घर से अचानक लापता हो गया था, जिस समय वह लापता हुआ उस वक्त उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. मृतक के परिजन आकर उसकी पहचान की.
पुलिस ने की मामले की जांच
नौडीहा थाने प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि मेदिनीनगर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक बीते दिनों से उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं चल रही थी और सोमवार को वह घर से अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद सुबह बटाने डैम में शव बरामद हुआ लेकिन इसकी सूचना थाना को नहीं दी गई थी.