पलामू: डीसी शशि रंजन ने सोमवार को कृषि सहकारिता उडान मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए और योजनाओं को धरातल पर उतारने को कहा.
बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध करवाने के दौरान पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए. उन्होंने चयन प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि मिट्टी के अधिक से अधिक नमूने लिए जाएं और उनकी जांच की जाए ताकि किसानों को फसलों के पैदावार में फायदा हो सके.
ये भी पढ़ें: बाजार में बिक रहा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फार्म के टमाटर, जल्द उपलब्ध होगा सब्जी और फल
डीसी ने 24 से 27 नवंबर तक सभी प्रखंडों में केसीसी ऋण के लिए विशेष शिविर लगाने की निर्देश दिया. बैठक में कहा गया कि पलामू में 1. 44 लाख लोग केसीसी के लाभुक हैं. शिविर में अधिक से अधिक किसानों को केसीसी जोड़ने का निर्देश दिया गया.