ETV Bharat / state

हजारीबाग में एसीबी का एक्शन, रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार - HAZARIBAG ACB

हजारीबाग में एसीबी ने पंचायत सचिव को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

ACB arrested Panchayat Secretary
गिरफ्तार पंचायत सचिव रवींद्र कुमार सिन्हा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2025, 7:15 PM IST

Updated : Jan 31, 2025, 7:23 PM IST

हजारीबाग: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अलौंजा व हदारी पंचायत के पंचायत सचिव रमेंद्र कुमार सिन्हा को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पंचायत सचिव रवींद्र कुमार सिन्हा ने अलौंजा पंचायत निवासी टीसीबी लाभुक ओमप्रकाश मेहता से प्रखंड परिसर के बाहर एक कैफे सेंटर में रिश्वत की रकम ली. ओमप्रकाश ने जैसे ही रिश्वत की रकम पंचायत सचिव को सौंपी, पहले से निगरानी कर रही एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया.

ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि रवींद्र कुमार सिन्हा पिछले एक साल से अलौंजा पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे और हाल ही में उन्हें हदारी पंचायत का अतिरिक्त प्रभार मिला था. उन्होंने टीसीबी की रकम लाभुक के खाते में भेजने के एवज में रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने हजारीबाग एसीबी से की थी.

एसीबी अधिकारियों की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर ओमप्रकाश को छह हजार रुपये देकर जाल बिछाया गया. शुक्रवार को जैसे ही पंचायत सचिव ने लाभुक को कैफे सेंटर में बुलाकर रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया. गिरफ्तार पंचायत सचिव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत हजारीबाग ले जाया गया.

पंचायत सचिव रवींद्र कुमार सिन्हा की गिरफ्तारी की खबर प्रखंड व अंचल कर्मियों के बीच तेजी से फैली, जिससे हड़कंप मच गया. अधिकारी व कर्मचारी अपने कागजात की जांच करने लगे और कुछ लोग बिना कुछ बताए कार्यालय से निकल गए. प्रखंड परिसर में एसीबी की यह दूसरी कार्रवाई थी. इससे पहले दिसंबर 2016 में कृषि पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद को कार्यालय परिसर में दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था.

हजारीबाग: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अलौंजा व हदारी पंचायत के पंचायत सचिव रमेंद्र कुमार सिन्हा को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पंचायत सचिव रवींद्र कुमार सिन्हा ने अलौंजा पंचायत निवासी टीसीबी लाभुक ओमप्रकाश मेहता से प्रखंड परिसर के बाहर एक कैफे सेंटर में रिश्वत की रकम ली. ओमप्रकाश ने जैसे ही रिश्वत की रकम पंचायत सचिव को सौंपी, पहले से निगरानी कर रही एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया.

ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि रवींद्र कुमार सिन्हा पिछले एक साल से अलौंजा पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे और हाल ही में उन्हें हदारी पंचायत का अतिरिक्त प्रभार मिला था. उन्होंने टीसीबी की रकम लाभुक के खाते में भेजने के एवज में रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने हजारीबाग एसीबी से की थी.

एसीबी अधिकारियों की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर ओमप्रकाश को छह हजार रुपये देकर जाल बिछाया गया. शुक्रवार को जैसे ही पंचायत सचिव ने लाभुक को कैफे सेंटर में बुलाकर रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया. गिरफ्तार पंचायत सचिव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत हजारीबाग ले जाया गया.

पंचायत सचिव रवींद्र कुमार सिन्हा की गिरफ्तारी की खबर प्रखंड व अंचल कर्मियों के बीच तेजी से फैली, जिससे हड़कंप मच गया. अधिकारी व कर्मचारी अपने कागजात की जांच करने लगे और कुछ लोग बिना कुछ बताए कार्यालय से निकल गए. प्रखंड परिसर में एसीबी की यह दूसरी कार्रवाई थी. इससे पहले दिसंबर 2016 में कृषि पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद को कार्यालय परिसर में दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें:

बरवाडीह अंचल निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, एक लाख रुपये मांग रहा था घूस

नामकुम के राजस्व उपनिरीक्षक के ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी, करोड़ों की जमीन में निवेश के दस्तावेज बरामद

हजारीबाग में एसीबी ने घूस लेते पंचायत सचिव को किया गिरफ्तार, अबुआ आवास के लिए मांग रहा था रिश्वत

Last Updated : Jan 31, 2025, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.