ETV Bharat / state

पलामू: उपायुक्त ने किया छतरपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण, कहा- अस्पताल में किसी चीज की कमी नहीं - औचक निरक्षण

पलामू जिले के छत्तरपुर शहर के अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किस तरह से हो रहा है और अस्पताल में व्यवस्था कैसी है, इसका उपायुक्त शशि रंजन ने अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया.

palamu
उपायुक्त ने अस्पताल का किया दौरा
author img

By

Published : May 13, 2021, 6:44 PM IST

पलामू: कोरोना के इस काल में अस्पतालों की सख्त जरूरत पड़ रही है. कई जगहों को अस्पताल में तब्दिल किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की जांच में कोई कमी न रहे इसे देखते हुए जिला प्रशासन समय-समय पर औचक निरक्षण भी करते रहता है. इसी कड़ी में पलामू जिले के छत्तरपुर शहर के अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किस तरह से हो रहा है और अस्पताल में व्यवस्था कैसी है, इसका उपायुक्त शशि रंजन ने अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़े- MMCH में खोला गया हेल्प सेंटर, कोविड-19 मरीजों के परिजनों को मिलेगी मदद

उपायुक्त ने व्यवस्था का लिया जायजा

इस औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छत्तरपुर अस्पताल पहुंचे और सबसे पहले कोविड सेंटर की व्यवस्था का जायजा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर राजेश अग्रवाल से लिया. इस दौरान अस्पताल के प्रभारी ने उपायुक्त को बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जीवन रक्षक दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

टेस्ट बढ़ाने पर दिया जाएगा जोर

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगा कर टेस्ट करने और टेस्ट की संख्या भी बढ़ाने के साथ ही टीकाकरण में जेएसएलपीएस की दीदी से सहयोग लेने की आवश्यकता है. उन्होंने अस्पताल में 6 बेड कोरोना मरीजों के लिए पाया, जिसमें दो बेड पर मरीज भर्ती थे. अभी ऑक्सीजन सपोर्टेड चार बेड हैं. इसके साथ ही उपायुक्त ने 16 अतरिक्त कोरोना ऑक्सीजन युक्त बेड बनाने की बात कही.

उपायुक्त ने दिए कई निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में हरसंभव काम किया जा रहा है. अस्पताल में सभी कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता कराना स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता है. वहीं आइसोलेशन में रह रहे मरीज को कोरोना किट घर तक पहुंचाने का निर्देश बीडीओ को दिया गया.

पलामू: कोरोना के इस काल में अस्पतालों की सख्त जरूरत पड़ रही है. कई जगहों को अस्पताल में तब्दिल किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की जांच में कोई कमी न रहे इसे देखते हुए जिला प्रशासन समय-समय पर औचक निरक्षण भी करते रहता है. इसी कड़ी में पलामू जिले के छत्तरपुर शहर के अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किस तरह से हो रहा है और अस्पताल में व्यवस्था कैसी है, इसका उपायुक्त शशि रंजन ने अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़े- MMCH में खोला गया हेल्प सेंटर, कोविड-19 मरीजों के परिजनों को मिलेगी मदद

उपायुक्त ने व्यवस्था का लिया जायजा

इस औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छत्तरपुर अस्पताल पहुंचे और सबसे पहले कोविड सेंटर की व्यवस्था का जायजा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर राजेश अग्रवाल से लिया. इस दौरान अस्पताल के प्रभारी ने उपायुक्त को बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जीवन रक्षक दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

टेस्ट बढ़ाने पर दिया जाएगा जोर

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगा कर टेस्ट करने और टेस्ट की संख्या भी बढ़ाने के साथ ही टीकाकरण में जेएसएलपीएस की दीदी से सहयोग लेने की आवश्यकता है. उन्होंने अस्पताल में 6 बेड कोरोना मरीजों के लिए पाया, जिसमें दो बेड पर मरीज भर्ती थे. अभी ऑक्सीजन सपोर्टेड चार बेड हैं. इसके साथ ही उपायुक्त ने 16 अतरिक्त कोरोना ऑक्सीजन युक्त बेड बनाने की बात कही.

उपायुक्त ने दिए कई निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में हरसंभव काम किया जा रहा है. अस्पताल में सभी कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता कराना स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता है. वहीं आइसोलेशन में रह रहे मरीज को कोरोना किट घर तक पहुंचाने का निर्देश बीडीओ को दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.