पलामूः जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों को लरनेटिक ऐप से जोड़ा जाएगा. इसके लिए सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है. इस संबंध में पलामू डीसी शशि रंजन ने शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर आदेश जारी किया. जिले में 9वीं से 12वीं तक एक लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें से मात्र 30 हजार बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़े हुए हैं. शिक्षा विभाग की समीक्षा क्रम में डीसी ने ई-विद्या वाहिनी की भी समीक्षा की.
बायोमीट्रिक पंजीकरण करने का आदेश
ई-विद्या वाहिनी के तहत सभी शिक्षकों का बायोमीट्रिक पंजीकरण करने का आदेश जारी किया गया है. बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में नामांकन की समीक्षा की गई. बैठक में कहा गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले दसवीं और बारहवीं के बच्चे के पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. इसके साथ ही मेडिसिन सरकारी स्कूलों में शौचालय की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें- गांजा तस्कर गिरोह का खुलासा, 50 किलो गांजा के साथ पांच गिरफ्तार
दिव्यांगों के बीच ट्राईसाइकिल का हुआ वितरण
जिला समाज कल्याण विभाग की तरफ से बुधवार को दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल सहित कई उपकरण का वितरण किया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम ने 11 बैसाखी, 7 व्हीलचेयर, 5 हियरिंग एड और 23 पैनल ट्राई साइकिल का वितरण किया.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पलामू के छह मुहान और रेडमा में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया और लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की.