ETV Bharat / state

डीसी ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक, स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर रेडी टू यूज हालत में रखने के दिए निर्देश - पलामू कोरोना न्यूज

पलामू डीसी शशि रंजन ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर को रेडी टू यूज हालत में रखा जाए.बैठक में कहा गया कि 17 अप्रैल से 5 चरणों में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होगा. हर सेंटर पर 200 व्यक्तियों को प्रतिदिन वैक्सीन दी जाएगी.

dc held a high level meeting with officials due to corona in palamu
डीसी ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 6:25 PM IST

पलामू: कोविड-19 मरीज होम आइसोलेशन के दौरान अगर बाहर घूमते पाये गए तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी कोविड-19 मरीजों को सीएचसी स्तर पर मॉनिटर किया जाएगा. डीसी शशि रंजन ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर को रेडी टू यूज हालत में रखा जाए. कोरोना के दूसरे लहर में ऑक्सीजन की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ी, किल्लत से परेशान लोग

बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों से वसूला गया जुर्माना

बैठक में कहा गया कि 17 अप्रैल से 5 चरणों में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होगा. हर सेंटर पर 200 व्यक्तियों को प्रतिदिन वैक्सीन दी जाएगी. डीसी ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्त होने की जरूरत है. किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. छतरपुर में मास्क नहीं पहनने वाले 52 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. छतरपुर एसडीएम एमपी गुप्ता ने मास्क नहीं पहने वाले 52 लोगों से चालान काटा है जबकि बिना वजह सड़कों पर घूम रहे 23 लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है. 52 लोगों से 20 हजार रुपये तक के चालान वसूले गए हैं.

प्रतिदिन 4 घंटे चलेगा मास्क चेकिंग अभियान

कोविड-19 के गाइडलाइन को लेकर पलामू पुलिस भी सख्त होती नजर आ रही है. पुलिस अब सड़कों पर प्रतिदिन 4 घंटे मास्क चेकिंग अभियान चलाएगी. पलामू एसपी संजीव कुमार ने अपराध की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए.

पलामू: कोविड-19 मरीज होम आइसोलेशन के दौरान अगर बाहर घूमते पाये गए तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी कोविड-19 मरीजों को सीएचसी स्तर पर मॉनिटर किया जाएगा. डीसी शशि रंजन ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर को रेडी टू यूज हालत में रखा जाए. कोरोना के दूसरे लहर में ऑक्सीजन की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ी, किल्लत से परेशान लोग

बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों से वसूला गया जुर्माना

बैठक में कहा गया कि 17 अप्रैल से 5 चरणों में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होगा. हर सेंटर पर 200 व्यक्तियों को प्रतिदिन वैक्सीन दी जाएगी. डीसी ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्त होने की जरूरत है. किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. छतरपुर में मास्क नहीं पहनने वाले 52 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. छतरपुर एसडीएम एमपी गुप्ता ने मास्क नहीं पहने वाले 52 लोगों से चालान काटा है जबकि बिना वजह सड़कों पर घूम रहे 23 लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है. 52 लोगों से 20 हजार रुपये तक के चालान वसूले गए हैं.

प्रतिदिन 4 घंटे चलेगा मास्क चेकिंग अभियान

कोविड-19 के गाइडलाइन को लेकर पलामू पुलिस भी सख्त होती नजर आ रही है. पुलिस अब सड़कों पर प्रतिदिन 4 घंटे मास्क चेकिंग अभियान चलाएगी. पलामू एसपी संजीव कुमार ने अपराध की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.