ETV Bharat / state

दंगवार पुलिस ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में की छापेमारी, भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त - पलामू न्यूज

पलामू की दंगवार पुलिस ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त किया (Mahua Liquor Seized In Palamu) है. हालांकि इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने की भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया.

Mahua Liquor Seized In Palamu
Mahua Liquor Seized In Palamu
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 5:09 PM IST

पलामू: पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में अवैध शराब भट्ठी चलाने की सूचना पर दंगवार ओपी प्रभारी चंदन शर्मा ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब नष्ट किया (Dangwar Police Raid In Village) है. साथ ही लगभग पांच क्विंवटल जावा महुआ जब्त किया है.

ये भी पढे़ं-पलामू में फल-फूल रहा है शराब का अवैध कारोबार, ब्रांडेड बोतलों में भर कर बेची जा रही नकली वाइन

पुलिस ने टीम गठित कर की छापेमारीः दरअसल, पुलिस विभाग के वरीय पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में अवैध ढंग से शराब की भट्ठी चलायी जा रही है. वरीय अधिकारी ने दंगवार ओपी पुलिस को टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली.

पुलिस टीम के आने के पहले ही भाग खड़े हुए धंधेबाजः वहीं पुलिस टीम के आने की भनक लगते ही अवैध शराब निर्माण में लगे लोग भागने में कामयाब रहे. हालांकि पुलिस ने अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है. इस संबंध में दंगवार ओपी प्रभारी चंदन शर्मा ने बताया कि मौके से लगभग पांच क्विंटल जावा महुआ, 20 लीटर महुआ शराब और शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन, चूल्हा को नष्ट कर दिया गया. छापेमारी टीम में (Dangwar Police Raid In Village) दंगवार ओपी प्रभारी चंदन शर्मा के अलावे हवलदार कपरदार, आरक्षी आरिफ आलम, आरक्षी राजेंद्र मेहता समेत कई जवान शामिल थे.

क्षेत्र में चल रहा अवैध शराब बनाने का धंधाः गौरतलब हो कि पलामू में धड़ल्ले से नकली शराब का धंधा चल रहा है. जून के दूसरे सप्ताह में उत्पाद विभाग ने पाटन के सिरमा गाव में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया था. जांच में विभाग को यह पता चला था कि दूसरे राज्यों से शराब मंगवाकर नकली शराब तैयार किया जा रहा है. इस नकली शराब के कारोबार में बड़ा रैकेट सक्रिय है. जिसका संबंध दूसरे राज्यों से भी है. नकली शराब तैयार कर क्षेत्र के होटलों, ढाबों और दुकानों में सप्लाई की जाती है.

पलामू: पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में अवैध शराब भट्ठी चलाने की सूचना पर दंगवार ओपी प्रभारी चंदन शर्मा ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब नष्ट किया (Dangwar Police Raid In Village) है. साथ ही लगभग पांच क्विंवटल जावा महुआ जब्त किया है.

ये भी पढे़ं-पलामू में फल-फूल रहा है शराब का अवैध कारोबार, ब्रांडेड बोतलों में भर कर बेची जा रही नकली वाइन

पुलिस ने टीम गठित कर की छापेमारीः दरअसल, पुलिस विभाग के वरीय पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में अवैध ढंग से शराब की भट्ठी चलायी जा रही है. वरीय अधिकारी ने दंगवार ओपी पुलिस को टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली.

पुलिस टीम के आने के पहले ही भाग खड़े हुए धंधेबाजः वहीं पुलिस टीम के आने की भनक लगते ही अवैध शराब निर्माण में लगे लोग भागने में कामयाब रहे. हालांकि पुलिस ने अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है. इस संबंध में दंगवार ओपी प्रभारी चंदन शर्मा ने बताया कि मौके से लगभग पांच क्विंटल जावा महुआ, 20 लीटर महुआ शराब और शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन, चूल्हा को नष्ट कर दिया गया. छापेमारी टीम में (Dangwar Police Raid In Village) दंगवार ओपी प्रभारी चंदन शर्मा के अलावे हवलदार कपरदार, आरक्षी आरिफ आलम, आरक्षी राजेंद्र मेहता समेत कई जवान शामिल थे.

क्षेत्र में चल रहा अवैध शराब बनाने का धंधाः गौरतलब हो कि पलामू में धड़ल्ले से नकली शराब का धंधा चल रहा है. जून के दूसरे सप्ताह में उत्पाद विभाग ने पाटन के सिरमा गाव में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया था. जांच में विभाग को यह पता चला था कि दूसरे राज्यों से शराब मंगवाकर नकली शराब तैयार किया जा रहा है. इस नकली शराब के कारोबार में बड़ा रैकेट सक्रिय है. जिसका संबंध दूसरे राज्यों से भी है. नकली शराब तैयार कर क्षेत्र के होटलों, ढाबों और दुकानों में सप्लाई की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.