पलामू: जिले के हैदरनगर निवासी आशुतोष कुमार सोनी के एसबीआई अकाउंट से 10 दिनों के दौरान लाखों रुपये गायब हो गए हैं. आशुतोष को जब पता चला कि उसके बैंक अकाउंट में एक रुपया भी नहीं है तब वह एसबीआई की हैदरनगर शाखा गया.
शाखा में जब समस्या सुनाई तब उन्हें बैंक स्टेटमेंट निकल कर दिया गया. स्टेटमेंट से पता चला कि आशुतोष के बैंक खाता से लगातार पैसे की निकासी की गई है. यह देख आशुतोष के होश उड़ गए. शुक्रवार को उनके खाते से 28 हजार रुपये निकले गए हैं. भुक्तभोगी ने बताया कि उनकी दुकान है. ग्राहक फोन पे से भी भुगतान करते हैं.
यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार को 56.42 करोड़ का चूना लगाने की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड की तलाश, दिल्ली जाएगी रांची पुलिस
उनके खाते में करीब एक लाख रुपये थे, जो साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए हैं. भुक्तभोगी ने बताया कि उसे कोई फोन कॉल भी नहीं आया न ही कोई लिंक पर क्लिक किया. पैसे कैसे उड़े, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है.
भुक्तभोगी के अनुसार वो इसी अकाउंट नंबर से फोन पे चलते हैं. पैसा भी फोन पे से ही निकला है. उन्होंने बताया कि वो इस मामले में साइबर थाना मेदिनीनगर में मामला दर्ज कर निकशी करने वाले का पता कर उन्हें सजा दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मामले से संबंधित शिकायत उन्होंने एसबीआई की हैदरनगर शाखा कार्यालय और प्रधान कार्यालय को भेज दिया है.