ETV Bharat / state

पलामू में नाबालिग के साथ दरिंदगी, सरकारी बॉडीगार्ड के साथ मिलकर बच्चे को पीटा, कपड़े खुलवाकर घुमाने का आरोप - पलामू न्यूज

पलामू में नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने अपने सरकारी बॉडीगार्ड के साथ मिलकर नाबालिग को पीटा और उसके कपड़े खुलवाकर गांव में घुमाया. सीडब्लूसी ने मामले में संज्ञान ले लिया है.

cruelty with minor in Palamu
cruelty with minor in Palamu
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 10:24 PM IST

पलामू: जिले में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना हुई है. नाबालिक के साथ मारपीट की गई है. मारपीट के बाद कपड़े खुलवाकर नाबालिग को घुमाया गया है. घटना 14 अगस्त की ही है, मामले का खुलासा 17 अगस्त को हुआ है. मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है और आरोपी का सरकारी बॉडीगार्ड भी वापस किया गया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर की दबंगई! पंचायत में लड़के को मारी लात फिर चटवाया थूक

सीडब्लूसी ने आरोपी को भेजा नोटिस: घटना के बाद सीडब्लूसी ने संज्ञान ले लिया है और मामले में आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी किया है. दरअसल, मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के शिवाजी मैदान के इलाके में नाबालिग 14 अगस्त की शाम ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने एक दोस्त के पास जा रहा था. इसी क्रम में नीरज जायसवाल नामक व्यक्ति ने नाबालिग को रोका और जमकर पिटाई कर दी. नीरज जायसवाल के पास सरकारी बॉडीगार्ड और कई अन्य निजी बॉडीगार्ड हैं. नीरज जायसवाल के साथ सरकारी और निजी बॉडीगार्ड ने मिलकर नाबालिग की पिटाई की.

सरकारी बॉडीगार्ड पर भी कार्रवाई: पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद नाबालिग को कपड़े खुलवाए गए और मोहल्ला में घुमाया गया है. नाबालिग के चेहरे में गंभीर रूप से चोट आई है और उसका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया गया. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान कर रही है. 341, 342, 325, 307, 507, 504, 34 के धाराओं में नीरज जायसवाल और बॉडीगार्ड के खिलाफ एफआईआर हुआ है.

पलामू: जिले में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना हुई है. नाबालिक के साथ मारपीट की गई है. मारपीट के बाद कपड़े खुलवाकर नाबालिग को घुमाया गया है. घटना 14 अगस्त की ही है, मामले का खुलासा 17 अगस्त को हुआ है. मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है और आरोपी का सरकारी बॉडीगार्ड भी वापस किया गया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर की दबंगई! पंचायत में लड़के को मारी लात फिर चटवाया थूक

सीडब्लूसी ने आरोपी को भेजा नोटिस: घटना के बाद सीडब्लूसी ने संज्ञान ले लिया है और मामले में आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी किया है. दरअसल, मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के शिवाजी मैदान के इलाके में नाबालिग 14 अगस्त की शाम ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने एक दोस्त के पास जा रहा था. इसी क्रम में नीरज जायसवाल नामक व्यक्ति ने नाबालिग को रोका और जमकर पिटाई कर दी. नीरज जायसवाल के पास सरकारी बॉडीगार्ड और कई अन्य निजी बॉडीगार्ड हैं. नीरज जायसवाल के साथ सरकारी और निजी बॉडीगार्ड ने मिलकर नाबालिग की पिटाई की.

सरकारी बॉडीगार्ड पर भी कार्रवाई: पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद नाबालिग को कपड़े खुलवाए गए और मोहल्ला में घुमाया गया है. नाबालिग के चेहरे में गंभीर रूप से चोट आई है और उसका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया गया. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान कर रही है. 341, 342, 325, 307, 507, 504, 34 के धाराओं में नीरज जायसवाल और बॉडीगार्ड के खिलाफ एफआईआर हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.