ETV Bharat / state

करवा चौथ पर सिर्फ पत्नियों ने नहीं, इन जवानों ने भी रखा व्रत, बीवियों के दीदार के बाद तोड़ेंगे उपवास - CRPF soldiers fasted on Karwachauth in palamu

पत्नियां पति की लंबी उम्र के लिए तो हमेशा ही व्रत रखती है लेकिन इस करवाचौथ पलामू के सीआरपीएफ जवानों ने नई परंपरा शुरू की है. इस करवाचौथ नक्सली अभियान में तैनात पलामू के सीआरपीएफ जवानों ने पत्नियों की लंबी आयु और उनके समर्पण को सलाम करते हुए व्रत रखा है.

सीआरपीएफ जवान
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 7:29 PM IST

पलामू: धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं में लिपटा पति-पत्नी के प्रेम का प्रतिक करवाचौथ को सभी सुहागन औरते शिद्दत के साथ मना रही हैं. लेकिन आज के इस बदलते समय के साथ अपने प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए सिर्फ औरतें ही नहीं पुरुष भी व्रत रख रहे हैं. अपने प्रेम के इजहार और पत्नियों के समर्पण को सलाम करते हुए पलामू जिले में नक्सली अभियान रोकथाम में तैनात जवानों ने भी करवाचौथ का व्रत रखा है.

देखें पूरी खबर

पत्नियां तुड़वाएंगी जवानों का व्रत
करवाचौथ के दिन सुहागिन औरतें पति की लंबी आयु के लिए दिनभर व्रत रखती हैं और चांद निकलने के बाद पति के हाथों व्रत खोलती हैं. लेकिन जवानों की पत्नियां अपने पति के साथ इस दिन साथ रहने का सुख प्राप्त नहीं कर पाती. चांद को देखने के बाद वह अपने पति की तस्वीरों को देखकर या उनसे वीडियो कॉल करके व्रत तोड़ती हैं, लेकिन इस बार जवानों की ये पत्नियां टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने पति से केवल व्रत तोड़वाएंगी नहीं बल्कि उनका व्रत तोड़ेंगी भी.

ये भी पढ़ें: रांची सिटी एसपी को शोकॉज , सरकारी आवास होने के बावजूद आवास भत्ता लेकर फंसे एसपी


पत्नियों के समर्पण को सलाम कर रहे हैं जवान
जवानों का कहना है कि पत्नियों की त्याग, समर्पण और सहयोग के कारण ही वे अपनी ड्यूटी का सही से निर्वहन कर पाते हैं. अगर पत्नियों का सहयोग नहीं रहे तो देश की सेवा उनके लिए भी असंभव है. घर-परिवार से दूर रहकर, हर पल जान को खतरे में रखते हैं क्योंकि घर पर उनसे भी ज्यादा हिम्मती उनकी पत्नी उनके पीछे खड़ी होती हैं. हर साल वे उनकी लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, लेकिन इस साल उन्होंने भी व्रत रखा है क्योंकि वह उन्हें बताना चाहते हैं कि उनका साथ उनके लिए क्या मायने रखता है.

खलता है उत्सव में परिवार के साथ नहीं रहना
सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट अरुण देव शर्मा कहते हैं कि वह सभी उत्सव पर अपने परिवार के साथ नहीं हो सकते हैं, क्योंकि उनके ऊपर देश की रक्षा की जिम्मेदारी है. ऐसे में अपने परिवार के साथ नहीं रहने का मलाल तो उन्हें है लेकिन इस बात की खुशी भी है कि वह अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'वी फॉर विक्टर' का प्रमोशन, 'रॉ' एजेंट रविंद्र कौशिक के जीवन पर आधारित है फिल्म

5000 से अधिक जवान हैं तैनात
बता दें कि पलामू रेंज में फिलहाल नक्सल विरोधी अभियान में पांच हजार से अधिक जवान तैनात हैं. ये जवान पलामू , लातेहार और गढ़वा के कई दुरूह इलाके में तैनात होकर अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.

पलामू: धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं में लिपटा पति-पत्नी के प्रेम का प्रतिक करवाचौथ को सभी सुहागन औरते शिद्दत के साथ मना रही हैं. लेकिन आज के इस बदलते समय के साथ अपने प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए सिर्फ औरतें ही नहीं पुरुष भी व्रत रख रहे हैं. अपने प्रेम के इजहार और पत्नियों के समर्पण को सलाम करते हुए पलामू जिले में नक्सली अभियान रोकथाम में तैनात जवानों ने भी करवाचौथ का व्रत रखा है.

देखें पूरी खबर

पत्नियां तुड़वाएंगी जवानों का व्रत
करवाचौथ के दिन सुहागिन औरतें पति की लंबी आयु के लिए दिनभर व्रत रखती हैं और चांद निकलने के बाद पति के हाथों व्रत खोलती हैं. लेकिन जवानों की पत्नियां अपने पति के साथ इस दिन साथ रहने का सुख प्राप्त नहीं कर पाती. चांद को देखने के बाद वह अपने पति की तस्वीरों को देखकर या उनसे वीडियो कॉल करके व्रत तोड़ती हैं, लेकिन इस बार जवानों की ये पत्नियां टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने पति से केवल व्रत तोड़वाएंगी नहीं बल्कि उनका व्रत तोड़ेंगी भी.

ये भी पढ़ें: रांची सिटी एसपी को शोकॉज , सरकारी आवास होने के बावजूद आवास भत्ता लेकर फंसे एसपी


पत्नियों के समर्पण को सलाम कर रहे हैं जवान
जवानों का कहना है कि पत्नियों की त्याग, समर्पण और सहयोग के कारण ही वे अपनी ड्यूटी का सही से निर्वहन कर पाते हैं. अगर पत्नियों का सहयोग नहीं रहे तो देश की सेवा उनके लिए भी असंभव है. घर-परिवार से दूर रहकर, हर पल जान को खतरे में रखते हैं क्योंकि घर पर उनसे भी ज्यादा हिम्मती उनकी पत्नी उनके पीछे खड़ी होती हैं. हर साल वे उनकी लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, लेकिन इस साल उन्होंने भी व्रत रखा है क्योंकि वह उन्हें बताना चाहते हैं कि उनका साथ उनके लिए क्या मायने रखता है.

खलता है उत्सव में परिवार के साथ नहीं रहना
सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट अरुण देव शर्मा कहते हैं कि वह सभी उत्सव पर अपने परिवार के साथ नहीं हो सकते हैं, क्योंकि उनके ऊपर देश की रक्षा की जिम्मेदारी है. ऐसे में अपने परिवार के साथ नहीं रहने का मलाल तो उन्हें है लेकिन इस बात की खुशी भी है कि वह अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'वी फॉर विक्टर' का प्रमोशन, 'रॉ' एजेंट रविंद्र कौशिक के जीवन पर आधारित है फिल्म

5000 से अधिक जवान हैं तैनात
बता दें कि पलामू रेंज में फिलहाल नक्सल विरोधी अभियान में पांच हजार से अधिक जवान तैनात हैं. ये जवान पलामू , लातेहार और गढ़वा के कई दुरूह इलाके में तैनात होकर अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.

Intro:नक्सल अभियान में तैनात जवानों ने करवा चौथ पर पत्नी की लंबी उम्र की कामना की, वीडियो कॉल पर पत्नियों को तुड़वाया व्रत

नीरज कुमार । पलामू

मांगूंगी तुमसे सजना सदैव हांथ ,लंबी उम्र का वर, पिया को दे जाना, ए चांद तुम जल्दी आना। करवा चौथ पर चांद के साथ साथ पतियों के चेहरे को देख कर व्रत तोड़ा जाता है। वंही नक्सल विरोधी अभियान में तैनात सैकड़ो जवानो ने अपनी पत्नियों की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखा है। जवान पत्नियों को अपना चेहरा दिखाने के बाद खुद और पत्नियों के व्रत को तुड़वाएँगे। जवानों के इस व्रत में आधुनिक टेक्नोलॉजी भी मदद कर रही है। वीडियो कॉल कर वे पत्नियों को अपना चेहरा दिखाएंगे और व्रत को तुड़वाएंगे।




Body:घर पे नही रहने का जवानो मलाल लेकिन खुशी है उनके बदौलत कई घरों में हो रही करवाचौथ

करवा चौथ पर पत्नी और परिवार के साथ नही रहने पर जवानो को मलाल है लेकिन वे खुश इस बात से हैं की उनके कारण कई घरों में करवा चौथ मनाया जा रहा है। जवानो ने बताया कि वे अपनी पत्नियों की लंबी उम्र की कामना कर रहे है। उनका कर्तव्य ऐसा है कि वे परिवार के साथ ऐसे मौकों पर नही रह सकते हैं, उन्हें खुशी होती है कि उनके बदौलत क्षेत्र में शांति है और कई का सुहाग सुरक्षित है। सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट अरुण देव् शर्मा ने बताया कि करवा चौथ पर जवानो ने लंबी उम्र की कामना की है। वे उनके परिवार और पत्नियो को सलाम करते हैं जिनके बदलौत लोग सुरक्षित है।


Conclusion:पलामू रेंज में पांच हजार से अधिक तैनात है सीआरपीएफ जवान

पलामू रेंज में नक्सल विरोधी अभियान में पांच हजार से अधिक जवान तैनात है। पलामू , लातेहार और गढ़वा के कई दुरूह इलाके में जवान तैनात है। जो वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पत्नियों के व्रत को तुड़वाएंगी।
Last Updated : Oct 17, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.