पलामूः 2009 से पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में लगे सीआरपीएफ 134 बटालियन ने रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह मनाया. बटालियन की स्थापना 1994 में हुई थी. स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एसएन सिंह, पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने किया.
स्थापना दिवस समारोह के शुरुआत से पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही दो मिनट का मौन धारण किया गया. कार्यक्रम में सीआरपीएफ जवानों और स्थानीय कलाकारों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के दौरान पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा, कमांडेंट अरूण देव शर्मा, 112 बटालियन के कमांडेंट देवाशीष विश्वास समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: JDU के टिकट पर जमशेदपुर से चुनाव लड़ सकते हैं पूर्व सांसद सलखन मुर्मू
पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि सीआरपीएफ जिले में शांति व्यवस्था कायम करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जवानो और अधिकारियों का हौसला बढ़ता है.