ETV Bharat / state

लॉकडाउन के 41 दिन बाद अनलॉक हुआ पलामू, बाजारों में खरीदारों की उमड़ी भीड़ - second wave of corona

झारखंड में 03 जून से अनलॉक 01 (unlock 01) की शुरुआत हो गई है, लेकिन कई जिलों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पाबंदी जारी है. पलामू में सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. बाजार खुलते हुए भारी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गयी.

crowds-of-people-gathered-in-markets-as-soon-as-unlock-started-in-palamu
अनलॉक हुआ पलामू
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 5:26 PM IST

पलामू: कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. इसे देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य के कई जिलों को अनलॉक करने का निर्देश जारी किया है. जो 03 जून से शुरू हो गया है. पलामू उन जिलों में शामिल है, जहां झारखंड सरकार ने छूट दिया है. राज्य सरकार ने पलामू में सभी दुकानों को खोलने पर छूट दे दी है. गुरुवार को छूट मिलने का असर भी बाजारों में देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए बाजार पहुंचे.

देखें पूरी रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें: झारखंड में अनलॉक 01 की शुरुआत, जानिए लालपुर सब्जी बाजार का क्या है हाल


सोशल डिस्टेंस का नहीं हुआ पालन
बाजार खुलते ही काफी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया गया. बाजार में कई लोग बिना मास्क के ही नजर आए. जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर, हरिहरगंज, हैदरनगर, पांकी, सतबरवा, रेहला, बिश्रामपुर के बाजारों में भीड़ देखी गई. अधिकतर भीड़ कपड़े और मोबाइल के दुकानों में देखी गई.


बाजारों में नजर नहीं आए मजिस्ट्रेट और पुलिस
बाजार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बाजारों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन पूरे जिले के बाजार क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल नजर नहीं आए.

पलामू: कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. इसे देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य के कई जिलों को अनलॉक करने का निर्देश जारी किया है. जो 03 जून से शुरू हो गया है. पलामू उन जिलों में शामिल है, जहां झारखंड सरकार ने छूट दिया है. राज्य सरकार ने पलामू में सभी दुकानों को खोलने पर छूट दे दी है. गुरुवार को छूट मिलने का असर भी बाजारों में देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए बाजार पहुंचे.

देखें पूरी रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें: झारखंड में अनलॉक 01 की शुरुआत, जानिए लालपुर सब्जी बाजार का क्या है हाल


सोशल डिस्टेंस का नहीं हुआ पालन
बाजार खुलते ही काफी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया गया. बाजार में कई लोग बिना मास्क के ही नजर आए. जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर, हरिहरगंज, हैदरनगर, पांकी, सतबरवा, रेहला, बिश्रामपुर के बाजारों में भीड़ देखी गई. अधिकतर भीड़ कपड़े और मोबाइल के दुकानों में देखी गई.


बाजारों में नजर नहीं आए मजिस्ट्रेट और पुलिस
बाजार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बाजारों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन पूरे जिले के बाजार क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल नजर नहीं आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.