पलामू: कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. इसे देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य के कई जिलों को अनलॉक करने का निर्देश जारी किया है. जो 03 जून से शुरू हो गया है. पलामू उन जिलों में शामिल है, जहां झारखंड सरकार ने छूट दिया है. राज्य सरकार ने पलामू में सभी दुकानों को खोलने पर छूट दे दी है. गुरुवार को छूट मिलने का असर भी बाजारों में देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए बाजार पहुंचे.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में अनलॉक 01 की शुरुआत, जानिए लालपुर सब्जी बाजार का क्या है हाल
सोशल डिस्टेंस का नहीं हुआ पालन
बाजार खुलते ही काफी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया गया. बाजार में कई लोग बिना मास्क के ही नजर आए. जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर, हरिहरगंज, हैदरनगर, पांकी, सतबरवा, रेहला, बिश्रामपुर के बाजारों में भीड़ देखी गई. अधिकतर भीड़ कपड़े और मोबाइल के दुकानों में देखी गई.
बाजारों में नजर नहीं आए मजिस्ट्रेट और पुलिस
बाजार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बाजारों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन पूरे जिले के बाजार क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल नजर नहीं आए.