ETV Bharat / state

पलामू: शारदीय नवरात्र के आखिरी दिन पंडालों में दिखी भक्तों की भीड़, रावण दहण आज

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 9:51 AM IST

शारदीय नवरात्र के आखिरी दिन मां दुर्गा की पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. जगह-जगह पूजा पंडालों में सुबह से ही भक्त कतार में खड़े होकर पूजा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.

पंडालों में दिखी भक्तों की भीड़

पलामू: जिले के छत्तरपुर में शारदीय नवरात्रि के नवमी में मां दुर्गा की पूजा अर्चना में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. ढोल- नगाड़ों और शंखध्वनि के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सोमवार को पूजा समाप्त हो गई. नौ दिनों के शहर के सभी पंडालों की सजावट से पूरा माहौल अद्भुत रंग में सराबोर रहा.

देखें पूरी खबर

शहर के ठाकुरबाड़ी मंदिर छत्तरपुर, काली मंदिर बाजार परिसर, खाटीन, मसीहानी, बिरसा मुंडा, कउवल, रामगढ़, बारा, सड़मा, मननपुर, बेरियाडीह और लोहराही में पूजा के आखिरी दिन मां दुर्गा के भक्त घंटों कतारों में खड़े दिखे.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा पर लौहनगरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब

पूजा पंडालों में सुबह और शाम को भव्य आरती में भी भक्तों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. महानवमी के शुभ अवसर पर लोगों में आस्था का बयार जोरों पर देखा गया.

पलामू: जिले के छत्तरपुर में शारदीय नवरात्रि के नवमी में मां दुर्गा की पूजा अर्चना में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. ढोल- नगाड़ों और शंखध्वनि के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सोमवार को पूजा समाप्त हो गई. नौ दिनों के शहर के सभी पंडालों की सजावट से पूरा माहौल अद्भुत रंग में सराबोर रहा.

देखें पूरी खबर

शहर के ठाकुरबाड़ी मंदिर छत्तरपुर, काली मंदिर बाजार परिसर, खाटीन, मसीहानी, बिरसा मुंडा, कउवल, रामगढ़, बारा, सड़मा, मननपुर, बेरियाडीह और लोहराही में पूजा के आखिरी दिन मां दुर्गा के भक्त घंटों कतारों में खड़े दिखे.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा पर लौहनगरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब

पूजा पंडालों में सुबह और शाम को भव्य आरती में भी भक्तों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. महानवमी के शुभ अवसर पर लोगों में आस्था का बयार जोरों पर देखा गया.

Intro:जिले के छत्तरपुर में सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की रही चहल पहल ।Body:पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, शहर में हर ओर बह रही आस्था की बयार..

पलामू जिले, छत्तरपुर । शारदीय नवरात्रि के नवें दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप अंतिम है। भक्तों के भीतर कोई ऐसी कामना शेष नहीं रहती है जिसे वह पूर्ण करना चाहे। मां नव दुर्गा देवी की पूजा का उल्लास शहर में हर ओर देखने को मिल रहा है। इधर ढोल- ढाक और शंखध्वनि के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महानवमी की पूजा पंडालों में सोमवार को अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मां के दर्शन करने को उतावले हर उम्र के श्रद्धालु दीदार को पहुंच रहे हैं। पंडालों की विशेष सजावट से पूरा माहौल श्रद्धा और उत्साह के अद्भुत रंग में सराबोर हो गया है। घरों में भी विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है।


विभिन्न पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन को लंबी कतार..

ठाकुरवाड़ी मंदिर छत्तरपुर,काली मंदिर बाज़ार परिसर,खाटीन,मसीहानी,विरसा मुंडा,कउवल,
रामगढ़,बारा,सड़मा,मननपुर,बेरियाडीह,लोहराही,
में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस दौरान पंडालों में हो रही सुबह व शाम को भव्य आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।Conclusion:महानवमी के सुअवसर पर लोगों में आस्था का बयार जोरो पर देखी गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.