पलामू: जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डगरा पंचायत के गनसा निवासी राकेश सिंह पिता अर्जुन सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. हालांकि वो बाल-बाल बच गए. उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी.
फायरिंग से दहशत
बताया गया है कि दो मई गुरुवार को डकरा से छतरपुर जाने के दौरान सलैया स्कूल के पास अपराधियों द्वारा जान से मारने की नियत से तीन राउंड फायरिंग की गई. जिसमें राकेश सिंह बाल-बाल बचे. उक्त गोली चलने की खबर ने इलाके में दहशत फैला दी है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 'फोनी' का कहर, दो लोगों की ले ली जान
छापेमारी अभियान जारी
वहीं, घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया गया है. इस बाबत छत्तरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मौके पर नौडीहा थाना प्रभारी स्वपन कुमार ने बताया कि इनके आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर गिरफ्तारी और छापेमारी अभियान जारी है.