पलामूः जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में सुख नदिया में अज्ञात अपराधियों ने पोकलेन में आग लगा दी. हालांकि इस अगजनी की घटना से पोकलेन में कोई नहीं हुआ है. मौके पर मौजूद कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से PLFI के नाम का पर्चा मिला है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 12 दिसंबर से होगी मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा, तैयारी पूरी
अपराधिक तत्वों की हुई पहचान
एसडीपीओ छत्तरपुर शंभु कुमार सिंह ने बताया कि घटना के पीछे किसी भी नक्सल संगठन का हाथ नहीं है. पीएलएफआई के नाम पर फर्जी पर्चा फेंका गया है, जिस पर एक जनवरी 2021 लिखा गया है. घटना में शामिल अपराधिक तत्वों की पहचान हो गई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि इलाके में किसी भी नक्सल संगठन का दस्ता नहीं है.