पलामू: हैदरनगर के सीमेंट व्यवसाई की दुकान में पर्चा खोस फिर धमकी दी गई है. पत्र में 50 लाख की रंगदारी मांगी गई. मामले में पुलिस पर अपराधियों की पहचान के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप है. जिसके नाराज व्यापारियों ने जपला- हैदर नगर मुख्य पत्र को जाम कर दिया (Traders of Haidernagar blocked road in Palamu )है. इसके साथ ही अनिश्चाकाल के लिए बाजार बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें: दहशत में पलामू के व्यवसायी, सुरक्षा की मांग को लेकर बंद रहे दुकान
प्रशासन व्यवसायियों को सुरक्षा दे या गोली मार देः पलामू जिला अंतर्गत हैदरनगर के दो व्यवसाई बंधुओं को बुधवार की रात फिर पत्र देकर अपराधियों ने धमकी दी है. उन्हे रंगदारी की रकम देने को कहा है. वर्ना अंजाम भुगतने की बात कही है. 16 दिनों के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से व्यवसायियों में प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी है. हैदरनगर के मुखिया सह भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में व्यवसायियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. उन्होंने हैदरनगर बाजार को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया. साथ ही जपला- हैदरनगर मुख्य पथ को टायर जलाकर व धरना पर बैठ जाम कर दिया है.
मालूम हो कि हैदरनगर के व्यवसायियों अनिल लाल और सुनील लाल पर गत 20 सितंबर को अपराधियों ने गोली चलाई थी. साथ ही पर्चा फेंक कर 50- 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने तत्काल नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का भरोसा व्यवसायियों को दिलाया था. मगर 16 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने और पुनः दुकान में पर्चा खोस कर रंगदारी की मांग की गई है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. व्यवसायियों ने मुखिया संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह से अपनी अपनी दुकानें अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी है. उन्होंने हैदरनगर रेलवे गुमटी के समक्ष सड़क को भी जाम कर दिया है. व्यवसायों की मांग अपराधियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की व्यवस्था करना शामिल है. थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा सड़क पर धरना पर बैठे व्यवसायों से मिले. उन्होंने व्यवसायियों को कहा कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. मगर व्यवसायियों ने कहा कि उन्होंने 16 दिन समय दिया. गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. उन्होंने पुनः पर्चा खोंस कर रंगदारी की मांग की है. व्यवसायियों ने कहा कि प्रशासन उनको सुरक्षा नहीं दे सकता है तो गोली मार दे.