पलामू: पुलिस ने सतबरवा थाना क्षेत्र के बड़कीनेभी से अवैध हथियार के साथ विकास भुइयां नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के तितलंगी का रहने वाला है. विकास भुइयां, किसलय और उसके साथी गुड्डू पर मलय नहर का निर्माण कार्य कर रही कंपनी से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है. एसडीपीओ आईपीएस के विजय शंकर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कुछ अपराधी रंगदारी की मांग कर रहे हैं, इसी सूचना के बाद सतबरवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने मांगा विधानसभा से जवाब
अवैध हथियार के खिलाफ चल रहा अभियान
ठेकेदार ने पलामू पुलिस को रंगदारी मांगे जाने की जानकारी नहीं दी थी, पुलिस को अपने मुखबिर उसे पता चला था कि रंगदारी की मांग की गई है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने टीम का गठन किया था. एसडीपीओ के विजय शंकर ने बताया कि डीजीपी के आदेश के बाद अवैध हथियार के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है. इसी अभियान की कड़ी में अवैध हथियार बरामद हुआ है.
रंगदारी मांगे जाने पर दें पुलिस को सूचना
एसडीपीओ के विजय शंकर ने कहा है कि ठेकेदार रंगदारी मांगे जाने की जानकारी पुलिस को दे पुलिस उनकी पहचान को गोपनीय रखी जाएगी और जरूरत पड़ी तो उन्हें सुरक्षा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्व रंगदारी वसूल कर गैरकानूनी काम करते हैं.