पलामू: छत्तरपुर बैंक लूटकांड का खुलासा हो गया है. मामले में पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना अशोक महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वनांचल ग्रामीण बैंक में 2017 में कुछ अपराधकर्मियों ने हथियार के बल पर 6.50 लाख रुपए लूटे थे.
इस घटना के संबंध में छत्तरपुर कांड संख्या 84/ 17 दिनांक 717 धारा 395 दर्ज किया गया था. घटना के क्रम में अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस घटना में लूटे गए रकम और घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें-चंद्रयान- 2 की लॉन्चिंग रुकी, नई तारीख की घोषणा जल्द: ISRO
डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि घटना का मुख्य सरगना अशोक महतो कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. अब तक उसके द्वारा कुल 3 हत्या और करीब बीस लूट डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है.