पलामू: जिले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी आरिफ चूड़ी फरोश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से सुतली बम भी बरामद किया है. आरिफ पलामू में कई बड़े आपराधिक घटनाओं का आरोपी है.
रंगदारी के लिए बम भी फेंका
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान आरिफ को जिला बदर भी किया गया था. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरिफ इलाके में आया हुआ है. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि कुछ दिनों पहले आरिफ ने रेहला के इलाके में एक व्यवसायी के घर पर रंगदारी के लिए बम भी फेंका था.
ये भी पढ़ें- इंडियन एयर फोर्स ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, हेलीकॉप्टर से की फूलों की बारिश
बिहार के बक्सर का रहने वाला है आरिफ
आरिफ बिहार के बक्सर का रहने वाला है. वह पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला में रहता है और वहीं से अपराध का संचालन करता है. आरिफ ठेकेदार सुनील पांडेय हत्याकांड का भी आरोपी है. सुनील पांडेय की हत्या 2013-14 में गोली मार कर की गई थी.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन की मार, बर्बादी की कगार पर एक लाख छोटे व्यापारी
कई मामलों का आरोपी
सुनील पांडेय ने राज्य के कई टॉप पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर नक्सलियों के साथ सांठ-गांठ का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में रिट दायर की थी. इसके अलावा आरिफ पलामू-गढ़वा में बैंक डकैती समेत आर्म्स एक्ट के कई मामलों का आरोपी है.