ETV Bharat / state

पलामू के ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास, आयरन चेस समझकर चोरों ने फायर प्रूफ अलमारी को काट डाला - थाना प्रभारी गौतम कुमार राय

Theft attempt in Gramin Bank Palamu.पलामू में ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास विफल हो गया है. हालांकि चोरों की कोशिश असफल साबित हुई. चोरों ने बैंक का आयरन चेस समझ कर फायर प्रूफ अलमारी को काट दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-December-2023/jh-pal-01-bank-chori-pkg-7203481_08122023103128_0812f_1702011688_1033.jpg
Theft Attempt In Gramin Bank Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 1:40 PM IST

पलामू: जिले के लेस्लीगंज (नीलांबर पीतांबर पुर) थाना क्षेत्र के कुंदरी में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास असफल साबित हुआ है. चोरों ने बैंक का आयरन चेस समझ कर फायर प्रूफ अलमारी को काट डाला, अलमारी काटने के बाद चोर बैंक से फरार हो गए. इस घटना में बैंक के कागजात को नुकसान पहुंचा है.

ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयासः दरअसल, कुंदरी में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में चोर चोरी की नीयत से घुसे थे. चोरों ने पहले बैंक गेट का ताला तोड़ा और बैंक के अंदर दाखिल हुए. इसके बाद गैस कटर से शटर को काट दिया. बैंक में दाखिल होने के बाद चोरों ने आयरन चेस समझ कर बैंक के फायर प्रूफ अलमारी को काटने का प्रयास किया. प्रयास असफल होने के बाद चोर वहां से फरार हो गए. इस घटना में फायर प्रूफ अलमारी के अंदर रखे कागजात जल गए हैं.

बैंक अधिकारी ने पुलिस से की शिकायतः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन शुरू की. पूरे मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक ने लेस्लीगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया है कि कर आयरन चेस समझकर फायर प्रूफ अलमारी को काटने का प्रयास किया गया है. इससे काफी नुकसान पहुंचा है.

पुलिस सीसीटीवी की मदद से छानबीन में जुटीः इस संबंध में लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. पुलिस इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पलामू: जिले के लेस्लीगंज (नीलांबर पीतांबर पुर) थाना क्षेत्र के कुंदरी में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास असफल साबित हुआ है. चोरों ने बैंक का आयरन चेस समझ कर फायर प्रूफ अलमारी को काट डाला, अलमारी काटने के बाद चोर बैंक से फरार हो गए. इस घटना में बैंक के कागजात को नुकसान पहुंचा है.

ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयासः दरअसल, कुंदरी में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में चोर चोरी की नीयत से घुसे थे. चोरों ने पहले बैंक गेट का ताला तोड़ा और बैंक के अंदर दाखिल हुए. इसके बाद गैस कटर से शटर को काट दिया. बैंक में दाखिल होने के बाद चोरों ने आयरन चेस समझ कर बैंक के फायर प्रूफ अलमारी को काटने का प्रयास किया. प्रयास असफल होने के बाद चोर वहां से फरार हो गए. इस घटना में फायर प्रूफ अलमारी के अंदर रखे कागजात जल गए हैं.

बैंक अधिकारी ने पुलिस से की शिकायतः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन शुरू की. पूरे मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक ने लेस्लीगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया है कि कर आयरन चेस समझकर फायर प्रूफ अलमारी को काटने का प्रयास किया गया है. इससे काफी नुकसान पहुंचा है.

पुलिस सीसीटीवी की मदद से छानबीन में जुटीः इस संबंध में लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. पुलिस इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-

पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पलामू में दहेज हत्या, ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज

गैंगस्टर अमन साव के पलामू और लातेहार नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी, सोशल मीडिया से जुड़ रहे नए सदस्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.