पलामू: विश्रामपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला परिसर में प्रभु साव नाम के कबाड़ी के कारोबारी से रंगदारी वसूलने के लिए बमबाजी की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था. अब पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार बिहार के शूटर ने रंगदारी के लिए बमबाजी और फायरिंग की थी. पलामू पुलिस ने छापेमारी कर शूटर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: कारोबारी से रंगदारी के लिए दुकान पर बमबाजी, इस कुख्यात का सामने आ रहा नाम
15 जुलाई को जब अपराधियों ने बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया उसके बाद पलामू पुलिस ने एक स्पेशल टीम के गठन किया. स्पेशल टीम ने छापेमारी करते हुए शूटर राधेश्याम उर्फ श्याम पासवान को गिरफ्तार किया है. श्याम पासवान बिहार के औरंगाबाद जिला के अंबा थाना क्षेत्र के बड़कागांव का रहने वाला है. उसने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार अपराधी श्याम ने पुलिस को बताया है कि कुख्यात अपराधी आरिफ चूड़ीफरोश ने प्रभु साव से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर उसने फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया. विश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि आरिफ चूड़ीफरोश और श्याम पासवान दोस्त है. घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों की मीटिंग हुई थी. उसके बाद रंगदारी के लिए बमबाजी और फायरिंग की गई.
पलामू पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से छापेमारी कर श्याम को गिरफ्तार किया है. श्याम ने पलामू पुलिस को गिरोह के बारे में कई बड़ी जानकारियां दी हैं. गिरोह से जुड़े हुए सदस्यों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है.