ETV Bharat / state

हाइवा चोर गिरोह: बदल देते हैं ट्रक का नंबर प्लेट और चेचिस नंबर, ओड़िशा से यूपी तक फैला है नेटवर्क - ईटीवी भारत न्यूज

पलामू पुलिस ने हाइवा ट्रक चोर गिरोह का खुलासा किया है. ये इतने शातिर हैं कि चोरी के बाद नंबर प्लेट और चेचिस नंबर तक बदल देते हैं. ओड़िशा से लेकर झारखंड से यूपी तक इनका नेटवर्क फैला है. धनबाद का भैरव राम इस गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जाता है.

Palamu police exposed Hyva truck thief gang
पलामू
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 12:26 PM IST

देखें पूरी खबर

पलामूः हाइवा चोर गिरोह का एक ऐसा नेटवर्क सक्रिय है जो चोरी करने के बाद इसके इंजन नंबर और चेचिस नंबर तक बदल डालता है और एक ही नंबर की कई गाड़ियों के कागजात तैयार कर दिए जाते हैं. इस चोर गिरोह का नेटवर्क ओड़िशा, झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Pakur Police Raid: पाकुड़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद

इस गिरोह का केंद्र धनबाद है, जहां हाइवा के इंजन नंबर, चेचिस नंबर के साथ साथ नंबर प्लेट तक बदल दिए जाते हैं. पलामू पुलिस की कार्रवाई में इस नेटवर्क का खुलासा हुआ है. कुछ दिन पहले पलामू के पिपरा से एक हाइवा चोरी हुआ था, पुलिस ने हाइवा को धनबाद के बरामद किया था. इस अनुसंधान के दौरान पुलिस को कई जानकारियां मिली जो काफी चौंकाने वाले हैं. धनबाद के इलाके में एक ऐसा नेटवर्क सक्रिय है जो चोरी की हाइवा के फर्जी कागजात तैयार करता है और ओड़िशा और यूपी के इलाके में बेच देता है.

एक ही नंबर का तीन हाइवाः ट्रक चोरी के मामले की जांच करने जब पलामू पुलिस धनबाद गयी थी तो पुलिस को पता चला कि जिस हाइवा के इंजन और चेचिस नंबर बदला गया है, उस नंबर की तीन हाइवा है. जिसमे में दो हाइवा चोरी की है. इसमें एक ट्रक ओड़िशा में है और दूसरा हाइवा यूपी में है. इस गिरोह से जुड़ा एक नाम भैरव राम के रूप में सामने आया है. भैरव राम की खोज में पलामू पुलिस जब उसके घर में पहुंची तो वो वर्षों से लापता है. भैरव राम एक दशक से भी अधिक समय से घर नहीं आया है परिवार वाले उसे लापता मानते हैं. इधर पुलिस की जांच में भैरव राम के नाम का आधार और पैन कार्ड मिला है. भैरव राम इस गिरोह के ओड़िशा के नेटवर्क का हिस्सा है.

क्या है कहती है पुलिसः पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा का कहना है कि इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की गयी है. पुलिस को जांच के दौरान कई जानकारियां मिली हैं. गिरोह के पास इंजन और चेचिस नंबर बदलने वाली मशीन है. धनबाद के रहने वाले भैरव राम के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

सीमावर्ती इलाको में चोरों के निशाने पर हाइवाः झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में ये गिरोह काफी सक्रिय है, इन रूट से चलने वाली हाइवा इनके निशाने पर है. पलामू और बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों से हाइवा की चोरी की जा रही है. एक वर्ष के दौरान इन इलाकों में आधा दर्जन से अधिक हाइवा की चोरी हुई है. ये गिरोह चोरी के बाद ट्रकों को 5 से 7 लाख रुपये में ओड़िशा और यूपी के इलाकों में बेचते हैं.

देखें पूरी खबर

पलामूः हाइवा चोर गिरोह का एक ऐसा नेटवर्क सक्रिय है जो चोरी करने के बाद इसके इंजन नंबर और चेचिस नंबर तक बदल डालता है और एक ही नंबर की कई गाड़ियों के कागजात तैयार कर दिए जाते हैं. इस चोर गिरोह का नेटवर्क ओड़िशा, झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Pakur Police Raid: पाकुड़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद

इस गिरोह का केंद्र धनबाद है, जहां हाइवा के इंजन नंबर, चेचिस नंबर के साथ साथ नंबर प्लेट तक बदल दिए जाते हैं. पलामू पुलिस की कार्रवाई में इस नेटवर्क का खुलासा हुआ है. कुछ दिन पहले पलामू के पिपरा से एक हाइवा चोरी हुआ था, पुलिस ने हाइवा को धनबाद के बरामद किया था. इस अनुसंधान के दौरान पुलिस को कई जानकारियां मिली जो काफी चौंकाने वाले हैं. धनबाद के इलाके में एक ऐसा नेटवर्क सक्रिय है जो चोरी की हाइवा के फर्जी कागजात तैयार करता है और ओड़िशा और यूपी के इलाके में बेच देता है.

एक ही नंबर का तीन हाइवाः ट्रक चोरी के मामले की जांच करने जब पलामू पुलिस धनबाद गयी थी तो पुलिस को पता चला कि जिस हाइवा के इंजन और चेचिस नंबर बदला गया है, उस नंबर की तीन हाइवा है. जिसमे में दो हाइवा चोरी की है. इसमें एक ट्रक ओड़िशा में है और दूसरा हाइवा यूपी में है. इस गिरोह से जुड़ा एक नाम भैरव राम के रूप में सामने आया है. भैरव राम की खोज में पलामू पुलिस जब उसके घर में पहुंची तो वो वर्षों से लापता है. भैरव राम एक दशक से भी अधिक समय से घर नहीं आया है परिवार वाले उसे लापता मानते हैं. इधर पुलिस की जांच में भैरव राम के नाम का आधार और पैन कार्ड मिला है. भैरव राम इस गिरोह के ओड़िशा के नेटवर्क का हिस्सा है.

क्या है कहती है पुलिसः पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा का कहना है कि इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की गयी है. पुलिस को जांच के दौरान कई जानकारियां मिली हैं. गिरोह के पास इंजन और चेचिस नंबर बदलने वाली मशीन है. धनबाद के रहने वाले भैरव राम के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

सीमावर्ती इलाको में चोरों के निशाने पर हाइवाः झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में ये गिरोह काफी सक्रिय है, इन रूट से चलने वाली हाइवा इनके निशाने पर है. पलामू और बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों से हाइवा की चोरी की जा रही है. एक वर्ष के दौरान इन इलाकों में आधा दर्जन से अधिक हाइवा की चोरी हुई है. ये गिरोह चोरी के बाद ट्रकों को 5 से 7 लाख रुपये में ओड़िशा और यूपी के इलाकों में बेचते हैं.

Last Updated : Jul 15, 2023, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.