ETV Bharat / state

थाना प्रभारी ने गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट के वारंटी को छोड़ा, एसपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित - jharkhand news

पलामू में थाना प्रभारी ने एक गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट के अपराधी को छोड़ दिया. इसकी जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को लग गई. जिसके बाद पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 8:22 PM IST

पलामू: जिले के पांकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है. पाकी थाना प्रभारी पर एक गिरफ्तार वारंटी को पकड़ कर छोड़ने का आरोप है. पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी रिष्मा रमेशन ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: हिरासत में आरोपी की मौत का मामला: जांच के लिए गठित होगी न्यायिक टीम, थाना प्रभारी समेत एक एसआई लाइन क्लोज

दरसअल, पलामू के नावाबाजार थाना में एनडीपीएस की धाराओं में पिपराटांड़ के रहने वाले बिट्टू पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. एफआईआर के बाद से आरोपी कई महीनों से फरार था. नावाबाजार थाना की पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी लिया था. इस वारंट की जानकारी पांकी थाना की पुलिस को भी मिली थी. पांकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार पर आरोप है कि वारंटी को उन्होंने पकड़ लिया था. इस दौरान वारंटी का वाहन भी पकड़ा गया था. वारंटी पकड़कर थाना लाया गया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया.

वरीय अधिकारियों ने मांगी जानकारी: इस पूरे मामले में वरीय अधिकारियों ने पांकी और पिपराटांड़ थाना से जानकारी मांगी. वरीय अधिकारियों ने जांच में पाया कि वारंटी को पकड़ कर छोड़ा गया है. पुलिस के पास जानकारी थी कि वारंटी गंभीर धाराओं में फरार है. इसके बावजूद उसे छोड़ा गया है. जांच के बाद पांकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में थाना प्रभारी रंजीत कुमार का मुख्यालय पुलिस लाइन बनाया गया है. रंजीत कुमार 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं और पांकी थाना में वह पिछले एक वर्ष से तैनात थे. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है, आगे की जांच जारी है.

पलामू: जिले के पांकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है. पाकी थाना प्रभारी पर एक गिरफ्तार वारंटी को पकड़ कर छोड़ने का आरोप है. पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी रिष्मा रमेशन ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: हिरासत में आरोपी की मौत का मामला: जांच के लिए गठित होगी न्यायिक टीम, थाना प्रभारी समेत एक एसआई लाइन क्लोज

दरसअल, पलामू के नावाबाजार थाना में एनडीपीएस की धाराओं में पिपराटांड़ के रहने वाले बिट्टू पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. एफआईआर के बाद से आरोपी कई महीनों से फरार था. नावाबाजार थाना की पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी लिया था. इस वारंट की जानकारी पांकी थाना की पुलिस को भी मिली थी. पांकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार पर आरोप है कि वारंटी को उन्होंने पकड़ लिया था. इस दौरान वारंटी का वाहन भी पकड़ा गया था. वारंटी पकड़कर थाना लाया गया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया.

वरीय अधिकारियों ने मांगी जानकारी: इस पूरे मामले में वरीय अधिकारियों ने पांकी और पिपराटांड़ थाना से जानकारी मांगी. वरीय अधिकारियों ने जांच में पाया कि वारंटी को पकड़ कर छोड़ा गया है. पुलिस के पास जानकारी थी कि वारंटी गंभीर धाराओं में फरार है. इसके बावजूद उसे छोड़ा गया है. जांच के बाद पांकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में थाना प्रभारी रंजीत कुमार का मुख्यालय पुलिस लाइन बनाया गया है. रंजीत कुमार 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं और पांकी थाना में वह पिछले एक वर्ष से तैनात थे. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है, आगे की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.