पलामू: कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह, सुजीत सिन्हा, अमन साव गिरोह के प्रमुख चेहरों को पुलिस ने चिन्हित किया है. चिन्हित चेहरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुलिस ने गिरोह से जुड़े प्रमुख चेहरों की कुंडली तैयार की है. प्रमुख चेहरों के खिलाफ दर्ज बड़े मुकदमों के अनुसंधान को पुलिस जल्द पूरा करेगी.
वैसे गैंगस्टर जो फरार है उन्हें 30 दिनों के अंदर गिरफ्तार करने की टारगेट रखा गया है. पलामू, गढ़वा और लातेहार में डब्ल्यू सिंह, सुजीत सिन्हा और अमन साव के खिलाफ 30 से अधिक बड़े अपराध के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने तीनों गिरोह के करीब 25 चेहरों को चिन्हित किया है जो प्रमुख भूमिका में हैं. ये लोग गिरोह के लिए कई तरह के संसाधन उपलब्ध करवाते हैं और रंगदारी वसूलते हैं. पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ योजना तैयार की गई है. पुलिस अधिकारियों को टास्क सौंपा गया है. गिरोह के कई सदस्यों को चिन्हित किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पलामू और लातेहार में रेलवे के थर्ड लाइन (फ्रेट कॉरिडोर) और नेशनल हाइवे 98 ले फोरलेन कार्य कर रही कंपनी पर अमन साव, सुजीत सिन्हा ने रंगदारी के लिए हमले किए हैं. दोनों हमले के मामले में सुजीत सिन्हा और अमन साव के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज है. पुलिस दोनों मामलों में दर्ज मुकदमों में जुड़े अपराधियों को जेल भेजा है जबकि कई फरार हैं. पुलिस दोनों मामलों में दर्ज मुकदमे के अनुसंधान को पूरा करते हुए सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की योजना तैयार कर रही है.
दोनों मामलों को पुलिस स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपियों को सजा दिलाने का प्रयास करेगी. अमन साव और सुजीत सिन्हा खिलाफ बालूमाथ में दर्ज मामलों में एनआईए अलग से जांच कर रही है. डब्लू सिंह फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक योजना तैयार की है. डब्लू सिंह से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस सबूत जुटा रही है और गवाहों को सुरक्षा दे रही है.