ETV Bharat / state

Crime News Palamu: पलामू से चोरी हाइवा धनबाद में बरामद, फील्ड ऑफिसर से लूटकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार - लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया

पलामू पुलिस को दो मामलों में सोमवार को सफलता मिली है. पुलिस ने हाइवा चोरी मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हरिहरगंज थाना क्षेत्र में लूटकांड का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-July-2023/jh-pal-06-chor-giraftar-pkg-7203481_10072023172251_1007f_1688989971_776.jpg
Hiva Stolen From Palamu Recovered In Dhanbad
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 8:18 PM IST

पलामूः पलामू पुलिस ने धनबाद से एक ऐसे हाइवा चोर को गिरफ्तार किया है जो बड़े पैमाने पर चोरी के हाइवा को खपाता था. आरोपी ने चोरी करने के बाद हाइवा का इंजन और चेचिस नंबर बदल दिया था. चोरों ने इतनी सफाई से इंजन और चेचिस का नंबर बदला है कि हाइवा के वास्तविक मालिक को वाहन अपना साबित करने में पसीने छूट गए. पलामू पुलिस की कार्रवाई में अन्य कई बड़ी बातों का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार आरोपी ने पलामू पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं.

ये भी पढ़ें-कारोबारी को घर में घुस कर अपराधियों ने मारी गोली, कुछ महीने पहले दो भाइयों पर भी हुई थी फायरिंग

तीन मार्च को पलामू के पिपरा से हुई थी हाइवा की चोरीः दरअसल, तीन मार्च को पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार मोड़ के पास एक 10 चक्का हाइवा की चोरी हुई थी. मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही थी. इसी क्रम में पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि धनबाद के लोयाबाद के इलाके में चोरी की गाड़ियों की खरीद-बिक्री हो रही है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि लोयाबाद में एक हाइवा की बिक्री की जा रही है. उक्त सूचना के आधार पर छतरपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा, पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस बल धनबाद की लोयाबाद गई थी.

पुलिस ने हाइवा बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तारः जहां लोयाबाद के फैजाबाद में पुलिस ने हाइवा को बरामद किया. हाइवा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद था. संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में पूरे मामले का खुलासा हुआ है. इस संबंध में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति फिरदौष खान चोरी की घटना में शामिल रहा है. गिरफ्तार आरोपी बोकारो के चंद्रपुरा के इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में उसने कई बड़ी बातों की जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि चोरी की गाड़ी का इंजन और चेसिस नंबर बदल दिया जाता था. इसके बाद गाड़ी का वास्तविक मालिक का पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है.

लूट मामले में तीन आरोपी धराएः उधर, पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पिछले दिनों प्राइवेट कंपनी के फील्ड ऑफिसर से लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों में एक दिव्यांग भी शामिल है, जो रेकी का काम करता था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पलामूः पलामू पुलिस ने धनबाद से एक ऐसे हाइवा चोर को गिरफ्तार किया है जो बड़े पैमाने पर चोरी के हाइवा को खपाता था. आरोपी ने चोरी करने के बाद हाइवा का इंजन और चेचिस नंबर बदल दिया था. चोरों ने इतनी सफाई से इंजन और चेचिस का नंबर बदला है कि हाइवा के वास्तविक मालिक को वाहन अपना साबित करने में पसीने छूट गए. पलामू पुलिस की कार्रवाई में अन्य कई बड़ी बातों का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार आरोपी ने पलामू पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं.

ये भी पढ़ें-कारोबारी को घर में घुस कर अपराधियों ने मारी गोली, कुछ महीने पहले दो भाइयों पर भी हुई थी फायरिंग

तीन मार्च को पलामू के पिपरा से हुई थी हाइवा की चोरीः दरअसल, तीन मार्च को पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार मोड़ के पास एक 10 चक्का हाइवा की चोरी हुई थी. मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही थी. इसी क्रम में पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि धनबाद के लोयाबाद के इलाके में चोरी की गाड़ियों की खरीद-बिक्री हो रही है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि लोयाबाद में एक हाइवा की बिक्री की जा रही है. उक्त सूचना के आधार पर छतरपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा, पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस बल धनबाद की लोयाबाद गई थी.

पुलिस ने हाइवा बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तारः जहां लोयाबाद के फैजाबाद में पुलिस ने हाइवा को बरामद किया. हाइवा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद था. संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में पूरे मामले का खुलासा हुआ है. इस संबंध में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति फिरदौष खान चोरी की घटना में शामिल रहा है. गिरफ्तार आरोपी बोकारो के चंद्रपुरा के इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में उसने कई बड़ी बातों की जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि चोरी की गाड़ी का इंजन और चेसिस नंबर बदल दिया जाता था. इसके बाद गाड़ी का वास्तविक मालिक का पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है.

लूट मामले में तीन आरोपी धराएः उधर, पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पिछले दिनों प्राइवेट कंपनी के फील्ड ऑफिसर से लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों में एक दिव्यांग भी शामिल है, जो रेकी का काम करता था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.