पलामू: कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा और अमन साव लोगों को धमकाने के लिए विदेशों में गुर्गे रखे हुए हैं. विदेशों से गुर्गे लोगों को रंगदारी के लिए कॉल करते हैं. ये गुर्गे भारत के ही हैं, लेकिन विदेशों में रहते हैं. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. दरसअल, पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में 28 जून को सुजीत सिन्हा गिरोह ने नेशनल हाइवे 98 के कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवालया की साइट पर फायरिंग की थी. इस फायरिंग की घटना में एक ठेकदार शिवजी दास को गोली लगी थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सुजीत सिन्हा गिरोह के एक अपराधी जीशान शेख उर्फ रिक्की खान को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी रिक्की खान ने पलामू पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं.
रंगदारी के लिए विदेशों से कराया जाता है कॉलः गिरफ्तार अपराधी रिक्की खान रांची के कांके का रहने वाला है. रिक्की खान ने ही फायरिंग करने वाले शूटरों को 20 हजार रुपए दिए थे. रिक्की खान ने पलामू पुलिस को बताया है कि सुजीत सिन्हा और अमन साव रंगदारी के लिए धमकी देने के लिए शूटरों को विदेशों में रखे हुए है. ये शूटर नेपाल और कई देशों में रहते हैं. वहीं से रंगदारी के लिए लोगों को कॉल किया जा रहा है.
गोलीकांड में अपराधी हरि तिवारी का नाम भी सामने आयाः पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि सुजीत सिन्हा गिरोह के गुर्गे विदेशों से फोन कर लोगों को धमकी दे रहे हैं. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है अन्य गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि इस गोलीकांड से कुख्यात अपराधी हरि तिवारी का भी नाम जुड़ा है. हरि तिवारी भी गोलीकांड में शामिल रहा है.
गिरफ्तार अपराधी के मोबाइल से पुलिस को मिली कई अहम जानकारीः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार जीशान शेख उर्फ रिक्की के मोबाइल से सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ी कई बड़ी जानकारियां मिली हैं. जिसके आधार पर पुलिस आगे की अनुसंधान कर रही है. सुजीत सिन्हा गिरोह के खिलाफ छापेमारी में एएसपी ऋषभ गर्ग, एसडीपीओ छतरपुर अजय कुमार, इंस्पेक्टर छतरपुर वीर सिंह मुंडा, थाना प्रभारी हरिहरगंज सुदामा कुमार दास, थाना प्रभारी छतरपुर शेखर कुमार, थाना प्रभारी पिपरा अमित कुमार सिंह आदि शामिल थे.