पलामूः जिले में एक छोटे बच्चे का शव पाया गया है. कुएं से बच्चे का शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. खेल के दौरान हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. ये पूरा मामला पाटन थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़ें- Lohardaga News: घर से स्कूल के लिए निकला बालक कई घंटे से था लापता, ऐसी हालत में मिली लाश
पाटन थाना के सुठा गांव में एक पांच वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जुनैद सुठा गांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार जुनैद गुरुवार की शाम घर से खेलने के लिए निकला था, देर रात तक वापस नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो गये. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी.
इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि गांव के कुएं में एक बच्चे का शव है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस मौके पर गई और शव की पहचान जुनैद के रूप में हुई. इसको लेकर किशनपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि खेलते खेलते बच्चा कुआं में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी होगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. जुनैद घर से खेलने के लिए निकला था लेकिन वो कुआं में कैसे गिरा इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई है. बता दें कि जुनैद के घर से कुआं कुछ ही दूरी पर है, जुनैद के पिता किसान हैं.