ETV Bharat / state

कारोबारी को घर में घुस कर अपराधियों ने मारी गोली, कुछ महीने पहले दो भाइयों पर भी हुई थी फायरिंग - crime in jharkhand

पलामू के चैनपुर में एक कारोबारी को अपराधियों ने घर में घुस कर गोली मार दी. गोली लगने के बाद व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

firing in Palamu
firing in Palamu
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 11:01 PM IST

पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर अपराधियों ने एक कारोबारी को गोली मार दी. गोली व्यक्ति के कान और कंधे के पास लगी है. गंभीर हालत में व्यक्ति को इलाज के लिए पलामू के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें: Firing in Ranchi: ऑफिस जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, घायल रंजीत की हालत स्थिर

घटना शनिवार की रात 10 बजे के करीब की है. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पुरनचंद चौक के पास वेदप्रकाश आर्य नामक व्यक्ति घर के अंदर कुछ काम कर रहे थे. इसी क्रम में कुछ लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया. वेदप्रकाश आर्य ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला, अपराधियों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे.

वेद प्रकाश आर्य मौके पर बेहोश पड़े हुए थे. परिजन उन्हें उठाकर निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. परिजनों और मोहल्ले वासियों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.

दो भाईयों को कुछ महीने पहले ही मारी गई थी गोली: कुछ महीने पहले पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में प्रिंट रेट से अधिक में शराब बेचे जाने के मामले को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में दो चचेरे भाइयों को गोली मार दी गई थी. वेदप्रकाश आर्य उन्हीं दोनों के भाई हैं. यह गोली कांड भी उसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में कारोबारी अस्पताल में पहुंच गए हैं.

पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर अपराधियों ने एक कारोबारी को गोली मार दी. गोली व्यक्ति के कान और कंधे के पास लगी है. गंभीर हालत में व्यक्ति को इलाज के लिए पलामू के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें: Firing in Ranchi: ऑफिस जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, घायल रंजीत की हालत स्थिर

घटना शनिवार की रात 10 बजे के करीब की है. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पुरनचंद चौक के पास वेदप्रकाश आर्य नामक व्यक्ति घर के अंदर कुछ काम कर रहे थे. इसी क्रम में कुछ लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया. वेदप्रकाश आर्य ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला, अपराधियों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे.

वेद प्रकाश आर्य मौके पर बेहोश पड़े हुए थे. परिजन उन्हें उठाकर निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. परिजनों और मोहल्ले वासियों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.

दो भाईयों को कुछ महीने पहले ही मारी गई थी गोली: कुछ महीने पहले पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में प्रिंट रेट से अधिक में शराब बेचे जाने के मामले को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में दो चचेरे भाइयों को गोली मार दी गई थी. वेदप्रकाश आर्य उन्हीं दोनों के भाई हैं. यह गोली कांड भी उसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में कारोबारी अस्पताल में पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.